1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फाइनल नहीं खेलेंगे ब्राजील के खिलाड़ी

३१ मई २०१३

जर्मन फुटबॉल संघ डीएफबी ने बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले ब्राजिलियाई खिलाड़ियों दांते और लुइज गुस्तावो को लेकर हुए विवाद में ब्राजील फुटबॉल संघ की आलोचना की है. दोनों खिलाड़ी जर्मन कप के फाइनल में नहीं खेल पाएंगे.

https://p.dw.com/p/18hSk
तस्वीर: Reuters

बायर्न म्यूनिख के साथ साथ दांते और गुस्तावो के लिए जर्मन बुंडेसलीगा और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस सीजन में तीसरी ट्रॉफी जीतने की बारी है. लेकिन दांते और गुस्तावो तीसरी जीत का जश्न मनाने के लिए मौजूद नहीं होंगे. जर्मन कप का फाइनल शनिवार को हो रहा है, जबकि उन्हें उस दिन अपनी टीम के साथ ब्राजील के रियो में होना होगा. ब्राजील के फुटबॉल संघ ने उन्हें रियायत देने से मना कर दिया है.

कार्यक्रम बनाने में भूल

डीएफबी के महासचिव हेल्मुट जांडरॉक ने कहा है, "तथ्य यह है कि हमने जर्मन कप के फाइनल के बारे में कार्यकारिणी और लीग के नेतृत्व में व्यापक चर्चा की है और उसके बाद मिलजुल कर फैसला लिया है. इसमें हमने हमेशा की तरह इस पर भरोसा किया कि एकल मामलों में पहले की तरह राष्ट्रीय संघों के साथ सहमति हो जाएगी." उन्होंने कहा कि अब ब्राजिलियाई इस तरह जिद करेंगे यह समझ के बाहर है.

UEFA Champions League Finale Bankett
जश्न में नहीं होंगेतस्वीर: Reuters

ब्राजील फुटबॉल संघ इस पर अड़ गया था कि दांते और गुस्तावो शनिवार को ही रियो दे जनेरो में उपस्थित रहेंगे और टीम की तैयारियों में शामिल होंगे. उन्होंने विश्व फुटबॉल संघ फीफा के नियमों का हवाला दिया है. इसके अनुसार राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के 14 दिन पहले अपनी टीम के लिए उपलब्ध होना पड़ता है. डीएफबी की अब इस बात की आलोचना हो रही है कि कंफेडरेशन कप की तारीख और जर्मन कप के फाइनल की तारीख एक दूसरे से टकड़ा रही है.

एफसी बायर्न ने श्टुटगार्ट के खिलाफ होने वाले डीएफबी कप के फाइनल की अपनी टीम से दांते और गुस्तावो को अलग रखा है और उन्हें कंफेडरेशन कप के फाइनल में खेलने वाली ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के लिए रिलीज कर दिया है. बायर्न के डिफेंस विभाग के प्रमुख दांते के न होने से श्टुटगार्ट बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद पाल रहा है, लेकिन बायर्न अपनी ऐतिहासिक जीत पर आंच नहीं आने देना चाहता है. बास्टियान श्वाइनस्टाइगर ने साफ किया है, "टीम कप पाने के लिए बेताब है."

ट्रेनर को तोहफा

बायर्न के ट्रेनर युप हाइंकेस इस सीजन के बाद क्लब छोड़ रहे हैं. उनके लिए यह अंतिम मैच है और टीम का हर खिलाड़ी उनके लिए भी यह कप जीतना चाहता है. श्वाइनश्टाइगर कहते हैं कि उन्हें एक खास अंतिम खेल उपहार में देना खिलाड़ियों के लिए अतिरिक्त उत्साह है. ब्राजील फुटबॉल संघ के रवैये पर नाराजगी जताते हुए बायर्न के प्रमुख कार्ल हाइंस रुमेनिगे ने कहा, "साफ लगता है कि यहां दोनों खिलाड़ियों पर साइको-टेरर किया जा रहा है." रुमेनिगे ने कहा कि दांते और गुस्तावो को यह संकेत दिया गया है कि यदि वे समय पर नहीं आते हैं तो राष्ट्रीय टीम में उनका करियर समाप्त हो सकता है. दोनों खिलाड़ी गुरुवार को ब्राजील के लिए रवाना हो गए हैं.

Jupp Heynckes mit Champions League-Pokal
कोच को तोहफातस्वीर: Getty Images

जर्मन राष्ट्रीय टीम में खेलने वाले श्वाइश्टाइगर ने भी दांते और गुस्तावो की स्थिति पर नासमझी दिखाई है. उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी साल भर फाइनल में पहुंचने के लिए मेहनत करता है. बायर्न के गोलकीपर मानुएल नॉयर ने भी रोष व्यक्त करते हुए कहा, "वे निश्चित तौर पर निराश हैं कि वे हमारी मदद नहीं कर सकते हैं. यह अच्छी स्थिति नहीं है. यह बहुत ही तकलीफदेह है." नॉयर वे कहा कि हमारे यहां अगला टाइटल जीतने का जोश बहुत बड़ा है.

इसके बावजूद श्टुटगार्ट की टीम अपने छठे फाइनल में सनसनीखेज नतीजे की उम्मीद कर रहे हैं. क्रिस्टियान गेंटनर का कहना है, "हमें अच्छा दिन पकड़ना होगा, किसी भी हाल में लापरवाही नहीं दिखानी होगी." ट्रेनर ब्रूनो लबाडिया 2009 में अपनी टीम लेवरकूजेन के साथ वैर्डर ब्रेमेन से हार चुके हैं, इसलिए उनपर दबाव है.

एमजे/एजेए (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें