1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिक्सिंग के बाद स्पांसर भी भागे

२ सितम्बर २०१०

मैच फिक्सिंग की फांस में फंसे मोहम्मद आसिफ की फिल्म हाथ से निकल गई, तो दूसरे गेंदबाज मोहम्मद आमेर का विज्ञापन हाथ से निकल गया. क्रिकेट उत्पाद बनाने वाली पाकिस्तानी कंपनी बूम बूम ने आमेर के साथ करार रद्द कर दिया.

https://p.dw.com/p/P2Ob
आमेर का करार गयातस्वीर: AP

क्रिकेट की किट और दूसरे उत्पाद बनाने वाली कंपनी बूम बूम ने पाकिस्तानी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के दूसरे सदस्यों के अलावा आमेर के साथ भी करार किया हुआ है. लेकिन मैच फिक्सिंग की रिपोर्टें आने के बाद इसमें फंसे आमेर के साथ कंपनी ने अपना रिश्ता तोड़ लिया है.

Pakistan Cricket Manipulation
कप्तान सहित क्रिकेटर फंसेतस्वीर: AP

बूम बूम ने कहा है कि आमेर पर लगे आरोपों के बाद ऐसा करना जरूरी हो गया क्योंकि इससे कंपनी की छवि पर खराब असर पड़ सकता है. हालांकि आमेर का अपराध साबित होना अभी बाकी है. बूम बूम के प्रबंध निदेशक अली अहसान ने बताया, "क्रिकेट जगत के दूसरे लोगों की तरह हम भी इन आरोपों से बेहद सदमे में हैं और दुखी हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आरोप सही न हों."

उन्होंने कहा, "हालांकि हम क्रिकेट के प्रेमी हैं. शुद्ध रूप से. हम इस बात में यकीन रखते हैं कि खिलाड़ियों को निष्पक्ष रूप से खेलने देना चाहिए. हम अपने ब्रांड को किसी दागदार व्यक्ति के साथ नहीं जोड़ सकते हैं."

बूम बूम ने कहा कि मोहम्मद आमेर के मामले को वह हल्के में नहीं ले सकते हैं और जब तक दूध का दूध पानी का पानी साबित नहीं हो जाता, वे उसके साथ इश्तिहार नहीं कर सकते. कंपनी ने कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के किट के प्रायोजन पर भी विचार कर रहा है.

आमेर के अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ और टेस्ट मैचों के कप्तान सलमान बट भी मैच फिक्सिंग के आरोप झेल रहे हैं और इंग्लैंड में उनके खिलाफ जांच चल रही है.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें