1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिल्मफेयर के लिए मरी जा रही हैं कैटरीना

२२ दिसम्बर २०१०

बॉलीवुड में इन दिनों कैटरीना कैफ के नाम का जलवा है. फिल्मों में दमदार रोल की गुंजाइश भले ही रह जाए लेकिन स्क्रीन पर चहकने वालीं कैटरीना ने माना है कि फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए वह तड़प रही हैं. बस एक बार अवॉर्ड हाथ लग जाए.

https://p.dw.com/p/Qi9b
कैटरीना की ख्वाहिशतस्वीर: AP

कैटरीना की दिली ख्वाहिश है कि फिल्मफेयर अवॉर्ड की ब्लैक लेडी उनके हाथों में आनी चाहिए. "मैंने अभी तक फिल्मफेयर अवॉर्ड नहीं जीता है लेकिन मैं उसे जीतने के लिए मरी जा रही हूं. लेकिन मैं खुद जज नहीं बन सकती. मुझे फिल्मफेयर मिलना चाहिए या नहीं यह तो दर्शकों को तय करना होगा."

26 साल की कैटरीना ने तीस मार खां फिल्म में शीला की जवानी गाने पर जमकर ठुमके लगाए हैं और फिल्मफेयर मैगजीन के ताजा अंक में वह अक्षय कुमार के साथ कवर पेज पर हैं.

Flash-Galerie Afghanistan Land und Leute Bollywood in Kabul
तस्वीर: AP

इस साल कैटरीना ने राजनीति फिल्म में काम किया और इसके लिए वह फिल्मफेयर अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की दौड़ में मानी जा रही हैं. राजनीति में एक नेता का भूमिका निभाने वाली कैटरीना का कहना है कि बॉलीवुड में नई तरह के सिनेमा की लहर चल रही है और इस पहलू से वह रोमांचित हैं. "जिस तरह की फिल्में इन दिनों बन रही हैं उसकी जमकर तारीफ की जानी चाहिए. नो वन किल्ड जेसिका इसका एक शानदार उदाहरण है. ऐसी फिल्मों को देखकर सबको बहुत खुश होती है और रोमांच का अनुभव होता है और इन लोगों में मैं भी शामिल हूं."

कैटरीना कैफ 2003 से बॉलीवुड का हिस्सा रही हैं लेकिन फिल्मफेयर लायक सफलता या भूमिका का उन्हें अब भी इंतजार है. 2010 में उन्हें न्यूयॉर्क फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में नामांकित किया गया लेकिन पुरस्कार उनसे दूर रहा. अब राजनीति फिल्म के जरिए कैटरीना फिर से उम्मीद लगाए हैं. हिंदी सिनेमा में आजकल बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार होने वाली कैटरीना कैफ का हिंदी में हाथ जरा तंग हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें