1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिल्मों में गाएंगी प्रियंका चोपड़ा

८ मई २०१४

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह बहुत जल्द हिन्दी फिल्मों में भी गाना चाहती हैं. प्रियंका ने हाल ही में अपना तीसरा सिंगल एल्बम रिलीज किया है. उनका कहना है कि इसी गाने ने उन्हें गायिका बनने के लिए प्रेरित किया.

https://p.dw.com/p/1BvIb
तस्वीर: UNI

प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उनके तीसरे सिंगल एल्बम "आई कांट मेक यू लव मी" ने मूल गीत के साथ न्याय किया है. यह गीत बौनी रैट के 1991 के क्लासिक गीत का नृत्य संस्करण है. प्रियंका ने कहा, "मुझे इस बात का ख्याल रहा है कि उनके मूल गीत के साथ न्याय करे और यही वजह है कि इसे अपने पहले एकल गीत के रूप में चुना." उन्होंने कहा कि वे अपना तीसरा गीत अकेले गाना चाहती थीं. उनके पहले दो गीत विल आई एम और पिटबुल के साथ हैं.

प्रियंका चोपड़ा इससे पहले इन माई सिटी और एग्जॉटिक गीत गा चुकी हैं. उन्होंने कहा, "मैं अपनी फिल्मों के लिये पार्श्वगायन करने की योजना बना रही हूं. मैंने अभी तक जो गीत गाए हैं वे अंग्रेजी में थे. अब मैं हिन्दी में भी गाना चाहती हूं." प्रियंका चोपड़ा ने कहा, "मैंने पहले कभी नहीं सोचा था कि पार्श्वगायन करूंगी. मुझे संगीत और गाने से बेहद प्यार है. मैं संगीत के साथ बड़ी हुई हूं. जल्दी ही आप सबों को मेरा हिन्दी गाना भी सुनने को मिलेगा."

पिछले दिनों खबर आई कि प्रियंका के पुराने दोस्त असीम मर्चेंट उनकी जिंदगी पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. प्रियंका का कहना है कि उन्हें अपनी जिंदगी पर बनने वाली फिल्म से कोई परेशानी नहीं है. असीम प्रियंका के उस समय के दोस्त हैं जब वे मॉडलिंग किया करती थीं इस फिल्म के जरिए असीम फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं.

बॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा, "मुझे यह जानकर अच्छा लगा कि लोग मेरी जिंदगी पर फिल्म बना रहे हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं इतनी बड़ी अभिनेत्री हूं कि कोई मेरी जिंदगी पर फिल्म बनाए." प्रियंका का कहना है कि जिंदगी में हासिल करने के लिये अभी बहुत कुछ बाकी है. वे कहती हैं, "जब मैं 40 की हो जाउं और तब कोई यह फिल्म बनाए तो बेहतर है."

एए/एमजे (वार्ता)