1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेटल का भाग्य फेल, वेबर ने जीती ब्रिटिश ग्रां प्री

११ जुलाई २०१०

ऑस्ट्रेलिया के मार्क वेबर ने ब्रिटिश ग्रां प्री फॉर्मूला वन रेस जीती. शुरूआत में सबसे आगे रहने वाले वेबर के जोड़ीदार सबेस्टियन फेटल का भाग्य ने साथ नहीं दिया, ऐन टाइम पर फेटल की गाड़ी का टायर पंचर हो गया.

https://p.dw.com/p/OGPV
रेड बुल मार्क वेबरतस्वीर: AP

रेस शुरू होते ही रेड बुल कार पर सवार मार्क वेबर ने फेटल को पीछे छोड़ा और फिर अंत तक सबसे आगे रहे. हालांकि बीच में फेटल उनसे आगे निकलने ही जा रहे थे, तभी फेटल की गाड़ी का टायर पंचर हो गया.

288 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर फेटल ने वेबर को करीब करीब पीछे कर दिया था. लेकिन तभी एक मोड़ आया और फेटल की गाड़ी को पीछे से हैमिल्टन ने मारा. टक्कर से फेटल का संतुलन गड़बड़ा गया और वह ट्रैक से बाहर चले गए.

Formel 1 Sebastian Vettel Flash-Galerie
सेबेस्टियन फेटलतस्वीर: AP

इसके बाद भी बदनसीबी फेटल पर ऐसी हावी हुई कि उनका टायर भी पंचर हो गया. इससे जर्मन चालक फेटल को काफी निराशा हुई. वह पहले से 25वें नंबर पर चले गए. लेकिन बची खुची रेस के दौरान उन्होंने फिर से शानदार प्रदर्शन किया.

आखिरी वक्त में उन्होंने सात बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके माइकल शूमाखर और फोर्स इंडिया के एड्रियान सुटिल को पीछे छोड़ कर सातवां स्थान हासिल किया. शूमाखर नौवें और सुटिल आठवें स्थान पर रहे. लेकिन सातवें स्थान पर आने से भी फेटल को कोई खास फायदा नहीं हुआ.

Flash-Galerie Schumacher Comeback
माइकल शूमाखरतस्वीर: picture-alliance/dpa

चैंपियनशिप में बने रहने के जरूरी अंक उनके हाथ से निकल गए. पहले स्थान पर रहने वाले को 25, दूसरे को 18 और तीसरे स्थान पर आने वाले को 15 अंक मिलते हैं.

चैंपियनशिप के लिहाज से अब मार्क वेबर तीसरे स्थान पर आ गए हैं. वह शीर्ष पर सवार ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन से 17 अंक पीछे हैं. ब्रिटेन में हुई रविवार की रेस में मैक्लॉरेन टीम के हैमिल्टन दूसरे स्थान पर रहे.

चैंपियनशिप के लिहाज से अब तक हैमिल्टन के पास 145 अंक है. दूसरे नंबर पर हैमिल्टन के जोड़ीदार जेसन बटन हैं, उनके 133 अंक है. बेवर 128 और फेटल 121 अंकों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. अभी नौ रेस और बची हैं. अगली रेस 25 जुलाई को जर्मनी में है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़