1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेसबुक का हुआ वॉट्सऐप

२० फ़रवरी २०१४

दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने मोबाइल मेसेजिंग कंपनी वॉट्सऐप को 19 अरब डॉलर में खरीदने का फैसला किया है. यह सस्ता और मुफ्त एप लोग चैटिंग, वीडियो और फोटो शेयरिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं.

https://p.dw.com/p/1BBwF
तस्वीर: picture-alliance/dpa

अमेरिकी आईटी रिसर्च कंपनी गार्टनर के विश्लेषक ब्रायन ब्लाऊ कहते हैं, "मैं इस बात से हैरान नहीं हूं कि उन्होंने वॉट्सऐप को चुना. लेकिन यह रकम चौंकाने वाली है" वॉट्सऐप के ज्यादातर यूजर कम आयु वर्ग के किशोर और युवा हैं. जब लोग फेसबुक पर एक दूसरे से संपर्क में नहीं है तो ज्यादातर वॉट्सऐप पर जुड़े हुए हैं. वॉट्सऐप का खुद का वैश्विक बाजार है.

फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने कहा, "वॉट्सऐप दुनिया भर में संदेश नेटवर्क के मामले में बेहद अहम है. बल्कि वॉट्सऐप एकलौता ऐसा एप है, जिसका इस्तेमाल एक दूसरे से जुड़ने के लिए लोग फेसबुक से ज्यादा कर रहे हैं." दस साल पुरानी जुकरबर्ग की कंपनी फेसबुक के फिलहाल 1.23 अरब यूजर हैं और कंपनी इन्हें जल्द से जल्द दो अरब तक लाने की कोशिश में है.

सबसे बड़ा सौदा

यह सौदा फेसबुक का अब तक का सबसे बड़ा सौदा माना जा रहा है जो गूगल, माइक्रोसॉफ्ट या एप्पल की भी किसी भी सौदे से भारी है.

फेसबुक का यह सौदा कंपनी की बाजार में कीमत के लगभग 11 फीसदी हिस्से के बराबर हुआ है. जबकि गूगल का अब तक का सबसे बड़ा सौदा मोटोरोला मोबिलिटी के साथ 12.5 अरब डॉलर में और माइक्रोसॉफ्ट का 8.5 अरब डॉलर में स्काइप के साथ हुआ है. एप्पल ने कोई भी सौदा एक अरब डॉलर से ज्यादा कीमत में नहीं किया है.

Mark Zuckerberg Gründer Facebook Porträt Archiv
फेसबुक का अब तक का यह सबसे बड़ा सौदा है.तस्वीर: picture-alliance/AP Photo

फेसबुक ने बताया कि कंपनी सौदे की राशि की अदायगी 12 अरब डॉलर के शेयर और चार अरब डॉलर कैश से कर रही है. इसके अलावा एप को बनाने वालों समेत कुल 55 कर्मचारियों को तीन तीन अरब डॉलर के रेस्ट्रिक्टेड स्टॉक दिए जाएंगे, जिन्हें चार साल बाद डील के खत्म होने पर भुनाया जा सकेगा.

वॉट्सऐप की लोकप्रियता

वॉट्सऐप को इस्तेमाल करने वाले तकरीबन 45 करोड़ लोग हैं जिनमें से 70 फीसदी इसे हर रोज इस्तेमाल करते हैं. हर दिन दस लाख नए यूजर वॉट्सऐप से जुड़ रहे हैं. हर रोज वॉट्सऐप के जरिए 19 अरब संदेश भेजे और 34 अरब रिसीव किए जाते हैं. इसके अलावा 60 करोड़ फोटो और 10 करोड़ वीडियो की भी अदला बदली होती है. फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को भरोसा है कि एप जल्द ही एक अरब यूजरों तक पहुंचेगा. जुकरबर्ग ने कहा कि जो सेवाएं इस संख्या को पा लेती हैं वे वाकई बेहद मूल्यवान होती हैं.

मोबाइल ग्राहकों को लुभाने के मकसद से ही फेसबुक ने 2012 में फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम को भी एक अरब डॉलर में खरीद लिया था. इसके अलावा फेसबुक ने मेसेजिंग ऐप स्नैपचैट को भी खरीदने के लिए तीन अरब डॉलर के प्रस्ताव दिया था लेकिन स्नैपचैट ने उसे अस्वीकार कर दिया था.

एसएफ/एएम (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी