1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

फेसबुक ने क्यों हटाए सैकड़ों अकाउंट, ग्रुप और पेज

४ अक्टूबर २०१९

फेसबुक ने कहा कि उसने इंडोनेशिया, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र और नाइजीरिया में "अप्रमाणिक कार्यो" से जुड़े सैकड़ों अकाउंट, ग्रुप्स और पेजों को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है.

https://p.dw.com/p/3QkHX
Symbolbild Facebook
तस्वीर: imago images/ZUMA Press/I Alexopoulos

सोशल मीडिया कंपनी ने 443 फेसबुक और 125 इंस्टाग्राम अकाउंट को हटा दिया है. साथ ही 200 फेसबुक पेज और 76 ग्रुप भी हटाए गए हैं. इनको इंडोनेशिया, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र और नाइजीरिया में कई "अप्रमाणिक कार्यो" से जुड़ा पाया गया. इंडोनेशिया में सैकड़ों ऐसे फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट थे जो अंग्रेजी और इंडोनेशियन में कंटेंट पोस्ट कर रहे थे. वे ऐसी चीजें पोस्ट कर रहे थे जो या तो पश्चिमी पापुआ स्वतंत्रता आंदोलन के समर्थन में थे या फिर उसकी आलोचना कर रहे थे. देश के सबसे पूर्वी क्षेत्र पापुआ में पश्चिमी हिस्से को स्वतंत्र कराने के लिए आंदोलन चल रहा है.

फेसबुक पर खतरा पैदा करने वाले कंटेट को वैश्विक स्तर पर देखने वाले डेविड अग्रानोविच बताते हैं, "यह ऐसे पेजों का एक नेटवर्क था जो देखने में किसी मीडिया संस्थान या अधिकार समूहों की वकालत करने वालों के लगते हैं." पापुआ में बढ़ते तनाव को देखते हुए फेसबुक की टीम इंडोनेशिया में निगरानी कर रही थी. टीम ने पाया कि कई सारे फर्जी अकाउंट हैं जो इनसाइटआईडी नामक एक इंडोनेशियाई मीडिया फर्म के कंटेंट को प्रसारित करने, विज्ञापन खरीदने और लोगों को अन्य साइटों पर ले जाने के लिए प्रेरित कर रही है.

पापुआ में अगस्त महीने के अंत से विरोध शुरू हुआ और यहां अशांति फैलने लगी. सितंबर में इसने हिंसक रूप ले लिया जिसमें 33 लोग मारे गए और भारी संख्या में लोग घायल हुए हैं. शोधकर्ताओं ने सितंबर महीने में पापुआ में फर्जी टि्वटर और फेसबुक अकाउंट के खतरे के बारे में बताया जिसके माध्यम से सरकार के खिलाफ कंटेट पोस्ट कर लोगों का भड़काया जा रहा है.

अग्रानोविच ने कहा कि फेसबुक ने मध्य पूर्व और अफ्रीका में दो अन्य अन्य नेटवर्क से संबंधित फर्जी खातों को भी हटाया है. फेसबुक के अनुसार एक नेटवर्क मिस्र से बाहर का था लेकिन लेकिन यहां संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और मिस्र के समर्थन में पोस्ट किए जा रहे थे. साथ ही कतर, ईरान, तुर्की और यमन के अलगाववादी आंदोलन की आलोचना की जा रही थी.

फेसबुक के अधिकारी ने बताया कि जिस तरह के पोस्ट वहां किए जा रहे थे, उससे ऐसा लग रहा था कि ये उन देशों की स्थानीय मीडिया के द्वारा किए जा रहे हैं. अग्रानोविच ने कहा, "फेसबुक को सबूत मिले कि कुछ पेजों को खरीदा गया था. इसका मालिकाना हक लगातार बदल रहा था. अपने सनसनीखेज कंटेट के लिए मशहूर मिस्र के अखबार अल फग्र से इसका गहरा संबंध मिला है. जांच के बाद फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म से अल फग्र के आधिकारिक पेज को भी हटा दिया है.

फेसबुक ने कहा कि तीसरा नेटवर्क वो है जो उसने संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र और नाइजीरिया में तीन मार्केटिंग फर्मों तक ट्रैक किया. ये यमन में संयुक्त अरब अमीरात की गतिविधियों और ईरान के परमाणु सौदे के बारे में फर्जी खातों के माध्यम से कंटेंट फैला रहे थे. सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी हाल के समय में चरमपंथी कंटेट और प्रचार कार्यों का मुकाबला करने के लिए ऐसे खातों पर नकेल कस रही है. इस साल की शुरुआत में फेसबुक ने इराक, यूक्रेन, चीन, रूस, सऊदी अरब, ईरान, थाईलैंड, होंडुरास और इस्राएल में कई अकाउंट को बंद किया था.

आरआर/आरपी (रॉयटर्स)

______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी