1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेसबुक पर वोटर बटन

२० मई २०१४

लोकसभा चुनावों में सोशल मीडिया पर जम कर प्रचार हुआ. वोटिंग के बाद लोगों ने अपनी सेल्फी भी पोस्ट की. साथ ही लाखों फेसबुक यूजर ने आई एम ए वोटर बटन का इस्तेमाल किया. अब दुनिया के और देशों में भी यह फीचर पेश होने वाला है.

https://p.dw.com/p/1C2zJ
तस्वीर: picture-alliance/dpa

साल 2012 में जब अमेरिकियों ने बराक ओबामा को दोबारा राष्ट्रपति चुनने के लिए वोट डाला तो 90 लाख से ज्यादा लोगों ने फेसबुक के जरिए अपने दोस्तों तक अपने मतदान की बात पहुंचाई. फेसबुक पर "आई एम ए वोटर" बटन दबा कर अमेरिकियों ने अपने मताधिकार के इस्तेमाल का इजहार किया.

फेसबुक ने कहा कि कंपनी "आई एम ए वोटर" फीचर को इस साल दुनिया भर में होने वाले चुनाव के दौरान लागू करने की योजना बना रही है. फेसबुक ने कहा कि हाल ही में भारत में भी लोगों ने इस फीचर का इस्तेमाल लोकसभा चुनावों के दौरान किया. दुनिया के सबसे बड़े चुनावों में करीब 40 लाख लोगों ने "आई एम ए वोटर" बटन दबाकर अपने मताधिकार के इस्तेमाल की जानकारी फेसबुक के जरिए अपने दोस्तों को दी. फेसबुक का मकसद दुनिया भर के लोगों के रोजमर्रा के जीवन में पकड़ बनाने की है, ताकि फेसबुक खास कर विकासशील देशों में अपने यूजर तेजी से बढ़ा सके.

यह बटन अगले हफ्ते यूरोपीय संसद और कोलंबिया के चुनाव के दौरान फिर नजर आएगा. इसके अलावा दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, स्वीडन, स्कॉटलैंड, न्यूजीलैंड और ब्राजील में भी यह फीचर उपलब्ध होगा. नवंबर में यह फीचर अमेरिकियों के बीच एक बार फिर नजर आएगा जब वे मध्यावधि संसदीय चुनावों के लिए वोट डालेंगे. इस खास बटन पर क्लिक करने के साथ ही यूजर अपने दोस्तों तक यह बात पहुंचाने में सफल हो पाता है कि उसने अपना वोट डाल दिया है.

लेकिन मतदान की गोपनीयता जाहिर नहीं होती. इस फीचर को दुनिया भर में पेश करने के बाद फेसबुक का अनुमान है कि इस साल 40 करोड़ यूजर अपनी टाइमलाइन पर यह स्टेटस देख पाएंगे. दुनिया भर में फेसबुक के करीब 1.1 अरब एक्टिव यूजर हैं. 2012 के एक शोध से यह पता चला था कि अमेरिका में 2010 के मध्यावधि चुनावों में तीन लाख चालीस हजार अतिरिक्त नागरिकों ने अपने दोस्तों के यह स्टेटस देखने के बाद मतदान किया था. फेसबुक के प्रवक्ता एंडी स्टोन के मुताबिक, "जब लोग फेसबुक पर देखते हैं कि उनके दोस्त वोट कर चुके हैं तो वे खुद भी वोट करने के लिए जागरूक होते हैं."

एए/एजेए (रॉयटर्स)