1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेसबुक में सुराख़, बंद हुई चैटिंग

६ मई २०१०

मशहूर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक में बड़ी कमी सामने आई. कमी की वजह से चैटिंग और फ्रेंड रिक्वेस्ट जैसी निजी जानकारियां भी लीक हो सकती है. फेसबुक ने कहा, इंजीनियरों ने कमी दूर कर दी है.

https://p.dw.com/p/NFJP
फेसबुक में सेंधतस्वीर: picture alliance/dpa

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर बुधवार दोपहर बाद चैटिंग बंद कर दी गई. चैटिंग बॉक्स में जाने के लिए बने क्लिक प्वाइंट पर सूचना आने लगी कि कुछ चीज़ों को दुरुस्त किया जा रहा है. लोगों ने इसे हल्के में लिया लेकिन रात होते होते पता चला कि फेसबुक यूज़र्स के अकाउंट में सेंध लग सकती है.

जांच में पता चला कि फेसबुक में लोग कुछ मामूली बदलाव करके अपने दोस्तों पर नज़र रख सकते हैं. वह जान सकते हैं कि आप किससे चैटिंग कर रहे हैं और इसमें क्या क्या बातें हो रही है. इसके अलावा फ्रेंड रिक्वेस्ट को लेकर भी वह आप पर नज़र रख सकते हैं. पता कर सकते हैं कि किस रिक्वेस्ट का क्या स्टेटस है.

Browserspiel FarmVille auf Facebook Flash-Galerie
फेसबुक का एक खेल फार्म विलेतस्वीर: picture-alliance/ dpa

यह कमियां पता चलते ही फेसबुक चलाने वालों में हड़कंप मच गया. तुरंत चैट सर्विस बंद कर दी गई. बयान जारी किया गया कि, कुछ ही देर में चैट मैसेज और पेंडिंग फ्रेंड रिक्वेस्ट को बहाल कर दिया जाएगा.

अब फेसबुक का दावा है कि इंजीनियरों ने अब इन कमियों को दूर कर दिया है. फेसबुक प्रवक्ता ने कहा, ''एक बार कमी का पता लगते ही हम तुरंत उसे दूर करने में जुट गए. हल आसानी से मिल गया और उसे लागू भी कर दिया गया है.''

दुनिया भर में 40 करोड़ से ज़्यादा लोग फेसबुक इस्तेमाल करते हैं. इंटरनेट विशेषज्ञों का कहना है कि कई युवा फेसबुक पर अपनी बेहद निजी जानकारियां और तस्वीरें भी रखते हैं. 23 फ़ीसदी यूजर्स अब भी सुरक्षा संबंधी उपायों को इस्तमाल नहीं कर पाए हैं.

रिपोर्ट: एएफ़पी/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे