1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फैसले के बाद चढ़ा सेंसेक्स

३० सितम्बर २०१०

अयोध्या पर हाई कोर्ट के फैसले के बाद भारत के शेयर बाजार में तेजी देखी गई और सेंसेक्स 113 अंक चढ़कर बंद हुआ. इस तरह मुंबई के शेयर सूचकांक सेंसेक्स ने एक बार फिर से 20,000 का आंकड़ा पार कर लिया है.

https://p.dw.com/p/PQlF
तस्वीर: UNI

गुरुवार को सुबह के कारोबार के दौरान शेयर बाजार में मंदी आई और वह 20 हजार के नीचे चला गया. जानकारों का मानना है कि अयोध्या पर आने वाले फैसले के मद्देनजर कारोबार ठंडा पड़ गया और इसी वजह से बिजनस नहीं हो पाया.

लेकिन फैसले के फौरन बाद सेंसेक्स ऊपर चढ़ने लगा और अंत में 112.78 अंकों की बढ़त के साथ 20,069.12 के स्तर पर बंद हुआ.

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने भी 38 अंकों की बढ़त पाते हुए छह हजार का अहम स्तर पार कर लिया. बाजार के जानकार कहते हैं कि 30 सितंबर को महीने का आखिरी कारोबारी दिन था और कई जगहों पर दूसरी तिमाही का अंतिम दिन भी रहा. इस वजह से भी आखिरी वक्त में तेजी देखी गई.

बाजार बंद होने के 30 मिनट पहले कारोबार तेज हो गया जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धीमी पड़ी अर्थव्यवस्था के उलट रहा. सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के शेयरों में तेजी देखी गई जबकि दूसरे कई क्षेत्रों जैसे धातु में भी उछाल आया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल