1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रांस और उरुग्वे का मुकाबला ड्रॉ

१२ जून २०१०

विश्व कप फुटबॉल के शुरुआती मैचों में ग्रुप ए के फ्रांस और उरुग्वे के बीच 0-0 से मैच ड्रॉ रहा. मेक्सिको और दक्षिण अप्रीका के बीच के टक्कर में भी दोनों टीम 1-1 गोल बनाकर रह गए.

https://p.dw.com/p/Noxj
तस्वीर: AP

फ्रांस और उरुग्वे दोनों बहुत तगड़े टीम माने जाते हैं और शुक्रवार के खेल में इनमें से कोई भी आगे नहीं निकल पाया. 2006 के विश्व कप में दूसरे स्थान पर आए फ़्रांस के लिए यह कोई बहुत अच्छी ख़बर नहीं है. टीम के कोच रेमंड दोमेनेख ने अपनी निराशा साफ साफ दिखाते हुए कहा कि उनकी टीम शायद खेल के दौरान बहुत उत्तेजित थी और उरुग्वे के बढ़िया बचाव को भेद नहीं सकी.

मैच की शुरुआत में फ़्रांस की टीम के आसार अच्छे नज़र आ रहे थे और सात मिनटों के बाद ही फ्रांक रिबेरी ने गोल दागने की कोशिश की. योआन गूरकूफ ने भी उरुग्वे के गोलकीपर को शांति से बैठने नहीं दिया लेकिन धीरे धीरे टीम ने सारे मौके खो दिए. उधर, उरुग्वे के दियेगो लूईस सूआरेज़ भी फ्रांस के बचाव को तोड़ने में लगे हुए थे लेकिन मिड फील्डरों की सहायता के बिना उनकी सारी कोशिशें नाकाम हुईं. अब फ्रांस का अगला मैच मेक्सिको के साथ होना है. ग्रुप ए के आखिरी मैच में फ़्रांस और मेज़बान बफाना बफाना का टक्कर होगी.

Fußball WM Weltmeisterschaft Uruguay Frankreich Forlan Flash-Galerie
तस्वीर: AP

दक्षिण अफ्रीका में हो रहे विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट की भव्य रूप से शुरुआत हुई. दक्षिण अफ्रीका और मेक्सिको के बीच के टक्कर में दोनों टीम एक एक गोल ही बना सके और मैच का नतीजा अनिश्चित रहा. वहीं फ़्रांस और उरुग्वे में से कोई भी गोल नहीं बना पाया.

ग्रुप ए के चारों टीमों में से सब को एक एक अंक मिले हैं. बफाना बफाना यानी दक्षिण अफ्रीका के सिसिवे शाबालाला ने शानदार प्रदर्शन किया और स्टेडियम में बैठे लगभग 85,000 दर्शकों के सामने 55वें मिनट पर एक गोल दागा. इसके लगभग 24 मिनटों बाद मेक्सिको के राफाएल मार्केज़ ने एक गोल दाग कर स्कोर बराबर कर दिया.

मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रपति जेकब ज़ूमा ने टूर्नामेंट के शुरू होने की घोषणा की और कहा, "अफ़्रीका का वक़्त आ गया है." विश्व कप के उद्घाटन में पूर्व राष्ट्रपति नेलसन मंडेला की अनुपस्थिति से लोग काफी निराश दिखाई दिए. लेकिन उनकी संस्था ने एक बयान में कहा कि मादीबा(मंडेला) इस मौके पर लोगों के साथ हैं. मंडेला की पोती ज़ेनानी मंडेला की कुछ दिनों पहले एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन

संपादनः ए जमाल