1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रांस का स्ट्राइकर वर्ल्ड कप से निकाला गया

२० जून २०१०

कोच के साथ बदतमीजी करने वाले फ्रांस के स्ट्राइकर निकोलस अनेल्का को वर्ल्ड कप फुटबॉल से निकाल बाहर किया गया है. मेक्सिको के साथ मैच में अनेल्का ने अपने ही टीम के कोच के साथ खराब बर्ताव किया था. फ्रांस मैच हार गया था.

https://p.dw.com/p/Nxac
इंग्लैंड के क्लब चेल्सी से खेलते हैं अनेल्कातस्वीर: AP

फ्रेंच फुटबॉल फेडरेशन ने बयान जारी कर कहा कि अनेल्का ने कोच रेमंड डोमेनेख के खिलाफ खराब रवैया अपनाया और इसके बाद उन पर कार्रवाई की गई है. उन्हें वर्ल्ड कप खेल रही फ्रांस की टीम से निकाल दिया गया है और घर भेज दिया गया है.

मेक्सिको के साथ दूसरे मैच के बाद फ्रांस के स्ट्राइकर अनेल्का ने ड्रेसिंग रूम में कोच को बेहद गंदे अपशब्द कहे थे. फ्रांस की एक खेल पत्रिका ने दावा किया था कि कोच ड्रेसिंग रूम में मैच के पहले हाफ के दौरान अनेल्का के खेल पर चर्चा कर रहे थे.

फ्रांसीसी फुटबॉल फेडरेशन ने अपने बयान में कहा है कि अनेल्का का रवैया किसी भी तरह स्वीकार करने योग्य नहीं है. यह फ्रांसीसी फुटबॉल की भावनाओं और आदर्शों के भी विपरीत है.

Fußball WM Weltmeisterschaft Uruguay Frankreich Anelka
तस्वीर: dpa

हालांकि अनेल्का को एक मौका दिया गया. उन्हें कहा गया कि वह कप्तान की मौजूदगी में सार्वजनिक तौर पर माफी मांग लें. लेकिन अनेल्का ने सरेआम ऐसा करने से मना कर दिया. इसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप टीम से निकाल बाहर करने का फैसला हुआ. बयान में कहा गया कि शनिवार शाम ही वह फ्रांसीसी कैंप से निकल जाएंगे.

फ्रांसीसी फुटबॉल फेडरेशन का कहना है कि कोई भी खिलाड़ी कोच के तरीकों पर सवाल उठा सकता है लेकिन अनेल्का ने हद पार कर दी. इसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

फ्रांसीसी टीम अनुशासन को लेकर गंभीर विवादों में फंसी है. पिछले वर्ल्ड कप में जिनेदिन जिदान ने फाइनल मैच में इटली के मैतेराजी को हेडर मार दिया था. इसके बाद इस बार के क्वालीफाइंग मुकाबले में कप्तान ऑनरी ने गेंद हाथ से पकड़ कर बेईमानी की थी. फिर रिबेरी सहित कुछ फ्रांसीसी खिलाड़ियों का नाम सेक्स स्कैंडल से जुड़ा और अब अनेल्का ने कोच को अपशब्द कहे हैं.

Frankreich Nationalmannschaft FiFA 2010 Weltmeisterschaft Südafrika Flash-Galerie
तस्वीर: dpa

ग्राउंड के अंदर फ्रांस फिसड्डी साबित हुआ है. उरुग्वे के खिलाफ पहला मैच ड्रॉ करने और मेक्सिको से दूसरा हार जाने के बाद फ्रांस को ग्रुप मुकाबले में तीसरा और आखिरी मैच 22 जून को मेजबान दक्षिण अफ्रीका से खेलना है. अगर वहां जीत नहीं मिली, तो अनेल्का के बाद दूसरे खिलाड़ियों को भी दो दिन बाद फ्रांस का टिकट कटाना होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़