1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराध

फ्रीजर में रखा शव किसका है?

२६ सितम्बर २०१६

छापे के दौरान थाइलैंड पुलिस ने जब एक फ्रीजर खोला तो अधिकारियों की आंखें फटी रह गईं. फ्रीज में एक विदेशी नागरिक का शव था. पुलिस ने दो अमेरिकी और एक ब्रिटिश नागरिक को गिरफ्तार किया.

https://p.dw.com/p/2QaKN
Drogen - Ecstasy
तस्वीर: picture-alliance/dpa/N. Sangnak

फर्जी दस्तावेजों और मानव तस्करी की जांच कर रही थाइलैंड की पुलिस शुक्रवार को एक अपार्टमेंट तक पहुंची. सर्च वारंट के साथ पहुंची पुलिस घर में दाखिल होने की कोशिश ही कर रही थी कि उस पर गोलियां चलने लगी. एक अधिकारी घायल हो गया. फायरिंग के बाद साफ हो गया कि अपार्टमेंट में कुछ न कुछ बहुत गड़बड़ चल रहा है. और ज्यादा पुलिसफोर्स मौके पर पहुंची. अपार्टमेंट में छुपे संदिग्धों को मजबूरन घुटने टेकने पड़े.

छापे के दौरान जब पुलिस ने फ्रीजर खोला तो अधिकारी सन्न रह गये. फ्रीजर में एक इंसानी शव था, जिसके कई टुकड़े किये गये थे. पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक सुनहरे बालों वाले विदेशी नागरिक के शव की पहचान अभी नहीं हो सकी है. शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा.

पुलिस ने अपार्टमेंट से दो अमेरिकी और एक ब्रिटिश नागरिक को गिरफ्तार किया है. संदिग्धों पर गैरकानूनी ढंग से हथियार रखने, पुलिस अधिकारी की हत्या करने की कोशिश करने, फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेने और शव को छुपाने की धाराएं लगाई गई हैं. तीनों आरोपियों के पास से कई पासपोर्ट मिले हैं. पुलिस को भारी मात्रा में ड्रग्स भी मिलीं.

(नशीले पदार्थ पैदा करने वाले प्रमुख देश)

पुलिस ने अपार्टमेंट की साफ सफाई करने वाले म्यांमार के दंपत्ति को भी हिरासत में लिया है. दंपत्ति ने पुलिस को बताया कि वे हफ्ते में तीन बार सफाई करने जाते थे. इस दौरान उन्हें फ्रीजर न खोलने की सख्त हिदायत दी गई थी.

दक्षिण पूर्व एशिया ड्रग्स और मानव तस्करी से बुरी तरह जूझ रहा है. इंडोनेशिया, मलेशिया, थाइलैंड, वियतनाम और फिलीपींस में ड्रग्स के खिलाफ बेहद कठोर अभियान चलाये जा रहे हैं. टूरिज्म के जरिये काफी राजस्व जुटाने वाले ये देश ड्रग्स का अड्डा भी बन चुके हैं. आसानी से मिलने वाले वीजा के चलते बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक वहां पहुंचते हैं. पुलिस के मुताबिक कुछ विदेशी नागरिक गैरकानूनी धंधों में भी अहम भूमिका निभाते हैं.

फरवरी में थाई पुलिस ने एक ईरानी नागरिक को गिरफ्तार किया था. डॉक्टर के नाम से मशहूर ईरानी नागरिक बैंकॉक में बिल्कुल हूबहू से दिखते नकली पासपोर्ट तैयार करता था. जांच में पता चला कि उसने दुनिया भर में फर्जी पासपोर्ट बेचे. गैंगस्टरों, विद्रोहियों, शरणार्थियों और आप्रवासी कामगारों ने भी डॉक्टर के फर्जी पासपोर्टों का इस्तेमाल किया.

(फिलीपींस की यौनकर्मियों की कोख में पर्यटकों के बच्चे)