1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रेंच ओपन: नडाल और हेनिन की आसान जीत, सफिना बाहर

२६ मई २०१०

फ्रेंच ओपन के बादशाह माने जाने वाले रफाएल नडाल फ्रांस के गियानी मिना को हराकर आसानी से आगे बढ़े. महिलाओं के सिंग्लस मुकाबले में य़स्टिन हेनिन ने अपना जादू बरकरार रखा और रूसी खिलाड़ी पिरोन्कोवा को सीधे सेटों में हरा दिया.

https://p.dw.com/p/NX4B
तस्वीर: AP

लाल रेत के सबसे अचूक खिलाड़ी माने जाने वाले स्पेन के रफाएल नडाल के सामने 655 वरियता प्राप्त गियानी मिना थे. मुकाबला कड़ा नहीं था लेकिन पिछले साल इसी टूर्नामेंट में उलटफेर का शिकार होने वाले नडाल ने नए खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया. 23 साल के राफा ने मिना को दौड़ा दौड़ाकर सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 6-2 से हराया.

पिछले 16 महीने में नडाल ने कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीता है. वह पिछले साल फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में रॉबिन सोल्डरलिंग से हारकर बाहर हो गए थे. मंगलवार को भी वाइल्ड कार्ड से टूर्नामेंट में आए मिना ने राफा की सर्विस कई बार ब्रेक की. खेल विशेषज्ञों के मुताबिक नडाल आसानी से जीते लेकिन अपनी लय में कम दिखे. मैच के बाद नंबर दो खिलाड़ी नडाल ने कहा, ''मिना भविष्य में अच्छा करेंगे.''

Die belgische Tennisspielerin Justine Henin
हेनिन की भी जीततस्वीर: AP

वहीं महिलाओं के सिंगल्स मुकाबले में बेल्जियम की जस्टिन हेनिन ने शानदार शुरूआत की. हेनिन ने बुल्गारिया की त्स्वेत्ना पिरोन्कोवा को 6-4, 6-3 से हराया. 20 महीने के संन्यास के बाद इसी साल जनवरी में कोर्ट में वापसी करने वाली हेनिन पहले सेट के शुरूआत में थोड़ी मुश्किल में दिखी पर 2-2 की बराबर करते ही उन्होंने खेल को एकतरफा बना दिया.

महिला सिंगल्स के एक अन्य मुकाबले में जापान की 39 साल की किमिको डेट क्रुम ने पूर्व नंबर एक खिलाड़ी दिनारा सफीना को चौंका दिया. क्रुम ने साफिना को 3-6, 6-4, 7-5 हराया. जापानी खिलाड़ी 1995 से फ्रेंच ओपन खेल रही हैं, तब सफिना की उम्र तीन साल थी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़