1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फ्रेंच ओपन: मुश्किल ड्रॉ में फंसे फेडरर

२२ मई २०१०

इस साल के फ्रेंच ओपन में चार बार के विजेता रफाएल नडाल को अपने चिरप्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर से टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही हल्की बढ़त मिली है. मौजूदा चैंपियन रोजर फेडरर को फ्रेंच ओपन में मुश्किल ड्रॉ मिला है.

https://p.dw.com/p/NUaj
तस्वीर: AP

2008 में फेडरर ने रोलां गैरां पर जीत हासिल कर अपने करियर ग्रैंड स्लैम को पूरा किया था. 23 मई से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में इस बार फेडरर जब रेड कोर्ट पर उतरेंगे तो पहले दौर में उनके सामने होंगे पीटर ल्यूजाक और चौथे दौर में उनका मुकाबला अपने हमवतन स्टेनिलास वावरिंका से हो सकता है. लेकिन फेडरर की असली परीक्षा की घड़ी साबित हो सकता है क्वार्टर फाइनल मुकाबला जहां उनकी टक्कर रोबिन सोडरलिंग से होने की संभावना है.

सोडरलिंग बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने 2009 फ्रेंच ओपन में रफाएल नडाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. वैसे क्वार्टर फाइनल में फेडरर के सामने लातविया के एर्नस्टेस गुलबिस भी हो सकते हैं जिन्होंने अप्रैल में रोम मास्टर्स टूर्नामेंट में फेडरर को हराया है. इन मुश्किलों के बावजूद अगर फेडरर सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहते हैं तो उनके सामने ब्रिटेन के एंडी मरे हो सकते हैं लाल रेत पर मरे भी फेडरर भारी पड़ते रहे हैं.

Australian Open Rafael Nadal und Roger Federer Einzel Männer
तस्वीर: AP

चौथी वरीयता प्राप्त एंडी मरे और फेडरर के बीच अब तक 11 मैच हुए हैं जिसमें 6 में मरे जीते हैं जबकि पांच में बाजी फेडरर के हाथ लगी है. दूसरी वरीयता प्राप्त और रोलां गैरां के बादशाह कहे जाने वाले नडाल तीन क्ले कोर्ट टाइटल अपने नाम कर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह चाहेंगे कि फ्रेंच ओपन अब उनके लिए अगला मुकाम हो. पहले दौर में उनका मुकाबला आसान है और वह दुनिया में 653 वरीयता प्राप्त गियानी मीना से भिडेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ी लियोटन हेविट फ्रेंच ओपन में पिछले चार सालों में तीन बार नडाल से हारे हैं और दुर्भाग्य इस बार भी उनका पीछा छोड़ता नहीं दिख रहा है. हेविट तीसरे दौर में नडाल के सामने हो सकते हैं. क्वार्टर फाइनल में नडाल के सामने फर्नान्डो वर्दास्को हो सकते हैं और नडाल के खिलाफ खेले एक मैच में उन्होंने ही जीत हासिल की यानी मैच आसान नहीं होगा.

महिलाओं के ड्रॉ में टॉप रैंकिंग प्राप्त सेरेना विलियम्स भी थोड़ा पथरीली डगर से गुजरती नजर आ रही हैं क्योंकि चौथे दौर में उन्हें आगे बढ़ने के लिए पसीना बहाना पड़ सकता है. उनके सामने जस्टिन हेनिन के होने की संभावना है. हेनिन ने 2003, 2005, 2006, 2007 में खिताबी जीत हासिल की लेकिन फिर 2008 में खेल से संन्यास ले लिया. लेकिन वापसी के बाद फ्रेंच ओपन में वह पहली बार खेल रही हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह