1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बंदूक की ज़ोर पर स्टीकर चोरी किए

२३ अप्रैल २०१०

कैसिनों में चोरी के लिए बंदूक ले कर घुसे लोगों के समाचार या फिर बैंकों में लूट के लिए पहुंचे नकाबपोशों के समाचार तो अक्सर अख़बार में पढ़े जा सकते हैं लेकिन ब्राज़ील में लूट मची तो फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप के स्टीकर्स की.

https://p.dw.com/p/N4wQ

ब्राज़ील के एक शहर में बंदूकधारियों ने एक कंपनी पर हमला कर वहां से हज़ारों डॉलरों के वर्ल्ड कप स्टीकर चुराए लिए हैं.

साओ पाओलो के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के मुताबिक हथियारों से लैस पांच व्यक्तियों ने स्टीकर बांटने वाली कंपनी पर धावा बोला.

पुलिस के मुताबिक स्टीकरों की कीमत लगभग 57,000 डॉलर थी.

कंपनी में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन हमलावर अब भी पुलिस की पकड़ के बाहर हैं.पुलिस का कहना है कि हमलावर करीब छह लाख स्टीकर चुरा कर ले गए हैं, उनसे करीब 1000 स्टीकर एल्बम भरे जा सकते हैं.

ब्राज़ील में लोग फुटबॉल बहुत पसंद करते हैं. वर्ल्ड कप के दौरान बहुत बच्चे और कुछ वयस्क भी दुकानों से खिलाड़ियों के स्टीकर खरीदते हैं और उन्हें एक ख़ास एल्बम में चिपकाते हैं. यही नहीं, बच्चे इन स्टीकरों को आपस में भी बांटते हैं.

पुलिस का मानना है कि चोर स्टीकरों के दाम कई गुना बढ़ा कर इंटरनेट पर इन्हें बेच सकते हैं.

रिपोर्टः एपी/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः आभा मोंढे