1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराध

पत्नी व बेटी के बाद बंसल और उनके बेटे ने भी आत्महत्या की

२७ सितम्बर २०१६

भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बीके बंसल ने अपने बेटे के साथ आत्महत्या की. जुलाई में बंसल की पत्नी और बेटी ने भी फांसी लगाकर जान दी थी.

https://p.dw.com/p/2Qd3x
Logo CBI Central Bureau of Investigation, India
तस्वीर: Central Bureau of Investigation

कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल रहे बीके बंसल और उनके 28 साल के बेटे ने दिल्ली में अपने मकान में फांसी लगाकर जान दी. सोमवार को करीब पौने नौ बजे जब घरेलू सहायक ने दरवाजा खुला देखा. हालचाल लेने के लिए सहायक जब घर के अंदर गया तो वहां बाप बेटे फांसी पर लटके मिले. बंसल ने अपनी पत्नी के कमरे में और बेटे ने अपनी बहन के कमरे में जान दी.

दोनों कमरों से पुलिस को दो सुसाइड नोट भी मिले. दोनों नोट्स में परिवार की तस्वीर भी लगाई गई थी. बंसल की पत्नी और बेटी ने भी जुलाई में इसी घर में आत्महत्या की. इस घटना पर कई लोगों ने अफसोस भी जताया है.

बंसल को जुलाई को सीबीआई ने 9,00,000 लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया. मुंबई की एक फॉर्मास्यूटिक कंपनी जांच से बचने के लिए बंसल को रिश्वत दे रही थी. जांच के दौरान सीबीआई को बंसल के घर से 60 लाख रुपये की नकदी, 20 प्रॉपर्टियों के कागज और 60 बैंक खातों के डिटेल्स मिलीं.

बंसल की गिरफ्तारी के दो दिन बाद उनकी पत्नी और बेटी ने आत्महत्या कर ली. दोनों ने सुसाइड नोट में सीबीआई के छापों से हुई शर्मिंदगी का जिक्र किया. पत्नी और बेटी के अंतिम संस्कार के लिए बंसल को जमानत मिली, उस दौरान पूर्व अधिकारी ने कहा, "जीवन जारी रहना चाहिए." 26 अगस्त को बंसल को फिर जमानत मिली.