1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बगदाद में आत्मघाती हमला, 47 की मौत

१७ अगस्त २०१०

इराकी राजधानी बगदाद में एक आत्मघाती हमले में 47 लोगों के मारे जाने की खबर है. अधिकारियों के मुताबिक एक आत्मघाती हमलावर ने सेना भर्ती केंद्र के सामने खुद को उड़ा दिया. हमले में 77 लोग घायल भी बताए जाते हैं.

https://p.dw.com/p/Op9h
तस्वीर: AP

इराक के स्वास्थ्य उप मंत्री खामिस अल साद ने बताया कि धमाके में 47 लोग मारे गए हैं. हमले में 77 लोग घायल भी हुए हैं. कुछ पुलिस और सैन्य सूत्र कह रहे हैं कि मृतकों की संख्या 52 तक हो सकती है और 120 लोग घायल हो सकते हैं.

सेना में भर्ती होने के लिए पहुंचे सालेह अजीज ने कहा, "हम लोग लंबी लाइन में लगे थे. वहां पर अधिकारी और सैनिक मौजूद थे. तभी अचानक एक धमाका हुआ. खुदा का शुक्र है कि सिर्फ मेरा हाथ ही घायल हुआ."

यह हाल के हफ्तों में होने वाले सबसे खतरनाक धमाकों में से एक है. लगभग साढ़े पांच महीने पहले हुए चुनावों के बाद देश में राजनीतिक तनाव कम हुआ है. इसी महीने वहां अमेरिकी सैन्य अभियान खत्म हो रहा है. ऐसे में यह हमला सुरक्षा की नाजुक हालत की तरफ इशारा करता है.

मंगलवार को ये आत्मघाती हमला उस जगह पर हुआ, जिसे सद्दाम हुसैन के शासन में रक्षा मंत्रालय के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन 2003 में अमेरिकी हमले के बाद इसे सेना भर्ती केंद्र और सैन्य ठिकाने में तब्दील कर दिया गया.

एक सूत्र ने बताया कि सेना में भर्ती होने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, तभी वहां जोरदार धमाका हुआ. इराक में 2006-07 में हिंसा अपने चरम पर थी. खासकर शिया और सुन्नी हिंसा ने सुरक्षा की स्थिति को और बिगाड़ दिया था. लेकिन तब से हिंसा में काफी कमी आई है. वैसे कुछ जिद्दी उग्रवादी तत्व अब भी आत्मघाती हमले करने में सक्षम हैं.

इराकी और अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि उग्रवादी राजनीतिक तनाव को भड़का कर फायदा उठाना चाहते हैं. खास कर चुनावों के बाद मामूली बहुमत से जीत हासिल करने वाले सुन्नियों के समर्थन वाले गठजोड़ और शिया राजनीतिक धड़ों के बीच साझा सरकार के लिए बातचीत अब तक नाकाम रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें