1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बगदाद में कार बम धमाकों में 31 लोगों की मौत

१९ सितम्बर २०१०

इराक की राजधानी बगदाद में दो कार बम धमाकों में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई है और 80 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने बताया ये धमाके कुछ ही मिनटों के अंतर पर अलग अलग इलाकों में हुए.

https://p.dw.com/p/PG2a
तस्वीर: AP

सेना के ब्रिगेडियर जनरल अली फतहाल ने बताया कि पहला धमाका पश्चिमी बगदाद के मानशोर इलाके में हुआ जो काफी अहम माना जाता है. बम को एक कार में रखा गया था. इस ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हुए. घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया.

पुलिस और अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि दूसरा धमाका कुछ ही मिनटों बाद काजिमिया इलाके में अदान चौराहे पर हुआ. शहर के उत्तरी हिस्से में हुए इस धमाके में 21 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 70 से ज्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

धमाकों में दो पुलिस वालों की भी मौत हुई है. इराक में पिछले कुछ दिनों से शांति बनी हुई थी. ये धमाके उस शांति के भंग होने का संकेत हो सकते हैं. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका के इराक मिशन की समाप्ति का एलान किया है. अमेरिकी सेना अगले साल इराक छोड़ना शुरू कर देगी.

उसके बाद देश के अंदर और बाहर सुरक्षा का पूरा जिम्मा इराकी सुरक्षाबलों पर होगा और यह आसान नहीं होगा. रविवार को हुए यह धमाके इराकी सुरक्षाबलों के सामने मौजूद चुनौती का संकेत देते हैं. हालांकि अमेरिका ने कहा है कि उसके सभी सैनिक इराक छोड़कर नहीं जाएंगे और 50 हजार सैनिक वहां इराकी सेना की मदद के लिए मौजूद रहेंगे. फिलहाल इराक में एक लाख 68 हजार सैनिक मौजूद हैं. लेकिन अमेरिकी सेना अब सीधी लड़ाई का हिस्सा नहीं बनेगी और इराकी सेना की मदद ही करेगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें