1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नायिकाओं के डबल रोल वाली फिल्में

५ जून २०१५

बॉलीवुड में डबल रोल वाली कई फिल्में बनी हैं और इनमें से अधिकतर फिल्मों में नायकों ने दोहरी भूमिका निभाई है. कुछ फिल्में ऐसी हैं जिनमें अभिनेत्रियों ने दोहरी भूमिका निभाई है.

https://p.dw.com/p/1Fc5v
तस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images

हाल के समय में प्रदर्शित फिल्मों को देखें तो अब नायिका प्रधान डबल रोल वाली फिल्में जोर शोर से बन रही है. तनु वेडस मनु रिटनर्स में कंगना राणावत ने दोहरी भूमिका निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. यह फिल्म कंगना की ही वर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म का सीक्वल है हालांकि तुन वेडस मनु में कंगना ने दोहरी भूमिका नहीं निभाई थी. तनु वेडस मनु रिटनर्स टिकट खिड़की पर 100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर चुकी है. यह फिल्म इस वर्ष की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है.

इसी साल रिलीज हुई फिल्मों में अलोन, एक पहेली लीला और राय में भी अभिनेत्रियों ने दोहरी भूमिका निभाई है. फिल्म अलोन में बिपाशा बसु ने जुड़वा बहनों की भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीता. इससे पहले बिपाशा ने फिल्म धूम 2 में दोहरी भूमिका निभाई थी. इसी तरह सनी लियोनी फिल्म एक पहेली लीला और जैकलीन फर्नाडीस फिल्म राय में दोहरी भूमिका में नजर आईं.

दो कलियां से अब तक का सफर

नायिका प्रधान फिल्मों में वर्ष 1968 में प्रदर्शित फिल्म दो कलियां खासतौर पर उल्लेखनीय है. इस फिल्म में नीतू सिंह की दोहरी भूमिका थी. फिल्म में उन पर फिल्माया गीत "बच्चे मन के सच्चे" दर्शकों और श्रोताओं के बीच आज भी लोकप्रिय है. वर्ष 1971 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म शर्मीली में राखी ने दो जुड़वा बहनों की दोहरी भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में राखी एक भूमिका में सीधी साधी युवती जबकि दूसरे किरदार में उन्होंने ग्रे शेड निभाया था.

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने वर्ष 1972 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म सीता और गीता में दो जुड़वा बहनों की भूमिका निभाई थी.फिल्म में हेमा मालिनी ने सीधी सादी सीता और तेज तर्रार गीता की दोहरी भूमिका निभाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसी फिल्म से प्रेरित होकर वर्ष 1989 में चालबाज बनाई गई. फिल्म चालबाज में श्रीदेवी ने दो जुडवां बहनों अंजू और मंजू की दोहरी भूमिका में जानदार अभिनय किया था. इसी तरह फिल्म मेरा साया में साधना और दुश्मन में काजोल ने दोहरी भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीता. आने वाले समय में फिल्म डबल मैजिक में अमीषा पटेल दोहरी भूमिका निभाएंगी.

एमजे/आईबी (वार्ता)