1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
फिल्म

बर्लिनाले में हनाउ में मार गए लोगों को श्रद्धाजंलि

ऋषभ कुमार शर्मा
२१ फ़रवरी २०२०

बर्लिन फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत रेड कार्पेट गाला इवेंट के साथ हुई. इवेंट शुरू होने से पहले हनाउ हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धाजंली दी गई. बर्लिनाले 20 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा.

https://p.dw.com/p/3Y7Vn
	
Berlinale 2020 - Eröffnungsgala
तस्वीर: Getty Images/S. Gallup

दिनभर बारिश के बाद शाम में बर्लिन का मौसम सामान्य हुआ. इसी शाम में बर्लिनाले का 70वां संस्करण भी शुरू हुआ. बर्लिनाले की शुरुआत बर्लिनाले पैलेस में बिछे रेड कार्पेट पर फिल्मी सितारों के आने के साथ हुई. रेड कार्पेट गाला की शुरुआत में हनाउ में हुए हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धाजंलि देने के लिए एक मिनट का मौन भी रखा गया. शोक संदेश में कहा गया, "हनाउ में जो हुआ उस पर हमें गहरा शोक है. इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं." श्रद्धाजंली के बाद बर्लिनाले का शानदार आगाज हुआ.

बर्लिनाले में जो दो चेहरे पूरा दिन सबसे ज्यादा सक्रिय दिखे वे थे कार्लो चैटरिअन और मैरिएटे रिसेनबेक. दोनों बर्लिनाले के आर्टिस्टिक डायरेक्टर हैं. प्रेस से मुखातिब होते समय बर्लिनाले में हुए बदलावों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इस बार बर्लिनाले की शुरुआती फिल्म मुख्य प्रतिस्पर्धा का हिस्सा ही नहीं है. इस साल गोल्डन बेयर और सिल्वर बेयर के लिए 18 फिल्में रेस में हैं.

रेड कार्पेट पर दिखे सितारों में हॉलीवुड स्टार सिगोर्नी वीवर दिखाई दीं.उनकी फिल्म माय सलाइनर ईयर बर्लिनाले में दिखाई जा रही है. बर्लिनाले की ओपनिंग फिल्म वीवर की फिल्म ही है. इससे पहले वीवर के एलियन फिल्म में किए गए अभिनय के लिए बहुत प्रशंसा मिली थी. माय सलाइनर ईयर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट रेड कार्पेट पर नजर आई.

स्पैनिश-जर्मन अभिनेता डानिएल ब्रूइल भी रेड कार्पेट पर नजर आए. डानिएल को देख उनके फैंस ने उनकी फिल्म इनग्लोरियस बास्टर्ड्स के पोस्टर दिखाकर उनका स्वागत किया. इस फिल्म में डानिएल ने एक जर्मन वॉर हीरो का किरदार निभाया था. इस साल डानिएल ब्रूइल की कोई फिल्म बर्लिनाले में नहीं है. उन्होने प्रथम विश्व युद्ध पर लिखे गए उपन्यास ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट पर एक जर्मन फिल्म बनाने की घोषणा हाल ही में की थी.

Berlinale 2020 - Eröffnungsgala
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Kappeler

जर्मन फिल्ममेकर टॉम टिक्वर भी रेड कार्पेट पर नजर आए. टॉम की फिल्म रन लोला रन बेहद चर्चित रही है. इस फिल्म पर सोनी पिक्चर्स इंडिया ने हिंदी में एक रीमेक बनाने की घोषणा की है जो 2021 में रिलीज होगी. 2004 में अपनी फिल्म हेड ऑन के लिए गोल्डन बेयर जीत चुके फातीह अकीन भी रेड कार्पेट पर नजर आए. इस साल अकीन की कोई फिल्म बर्लिनाले में नहीं आई है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने बयानों से दूरी बना चुके जेरेमी आयरंस भी रेड कार्पेट पर नजर आए. जेरेमी इस साल बर्लिनाले ज्यूरी के अध्यक्ष हैं. जेरेमी के साथ ज्यूरी के दूसरे सदस्य भी रेड कार्पेट पर नजर आए.

ये ज्यूरी 29 फरवरी को गोल्डन और सिल्वर बेयर अवॉर्ड का ऐलान करेगी. फिल्मी सितारों के अलावा जर्मनी की संस्कृति मंत्री मोनिका ग्रुटर्स भी रेड कार्पेट पर नजर आईं. उन्होंने बताया कि बर्लिनाले खत्म होने के बाद वे जर्मनी की फिल्म इंडस्ट्री की फंडिंग के लिए बनाए गए कानून का पहला ड्राफ्ट पेश करेंगी.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore