1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बलात्कार कांडः अब जेल वॉर्डन को धमकी

१७ जनवरी २०११

यूपी में बलात्कार के आरोपी बीएसपी विधायक पुरुषोत्तम नरेश द्विवेदी के खिलाफ बोलने वाली बांदा जिला जेल की वार्डन शहनाज बेगम को उनके सीनियर अधिकारियों से जान की धमकियां मिल रही हैं. मामले की जांच के आदेश दिए गए.

https://p.dw.com/p/zyoW
मायावती की पार्टी पर दागतस्वीर: AP

शाजिया बेगम उस जेल में वार्डन हैं जहां बलात्कार की पीड़ित दलित युवती को रखा गया था. उन्होंने बताया, "मुझे जेलर और डिप्टी जेलर समेत कई सीनियर अधिकारियों की ओर से जान से मारे जाने की धमकी दी जा रही हैं. मुझे जेल ड्यूटी से भी हटा दिया गया है." उन्होंने कहा कि सीबी-सीआईडी की जांच के दौरान उन्हें उनके सीनियरों ने अपना मुंह बंद रखना को कहा. इसी जांच में बेगम ने विधायक के खिलाफ बयान दिए.

शाजिया बेगम ने अपने कथित उत्पीड़न पर जान देने की भी धमकी दी है. बांदा में पत्रकारों के सामने उन्होंने कहा, "जो भी कुछ कहा, सच कहा और मैं उस पर कायम रहूंगी. अब मैं यहां (बांदा) से अपना ट्रांसफर चाहती हूं."

उधर वार्डन के आरोपों के बाद अतिरिक्त महानिदेशक जेल वीके गुप्ता ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, उन्होंने कहा, "हालांकि बयान बहुत ही अस्पष्ट दिखते हैं क्योंकि वार्डन ने राष्ट्रीय महिला आयोग और यहां तक कि सीबी-सीआईडी के दौरे में अपनी आशंकाओं को नहीं बताया. हमने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं." उन्होंने बताया कि आईजी जेल योगेश शुक्ला को इन आरोपों की जांच के आदेश दिए गए हैं. वे इस मामले में सोमवार शाम तक अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें