1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश में 48वीं हत्या

ओएसजे/आईबी (एएफपी, रॉयटर्स)७ जून २०१६

बांग्लादेश में इस्लामी कट्टरपंथियों ने आतंक मचा रखा है. बीते चार महीने में 48 हत्याएं हो चुकी हैं. सोमवार को एक हिन्दू पुजारी की गला रेतकर हत्या की गयी.

https://p.dw.com/p/1J1iE
तस्वीर: Robert Richter

पश्चिमी बांग्लादेश में सोमवार को 70 साल के हिन्दू पुजारी आनंद गोपाल गांगुली का शव मिला. झेनाईदाह जिले के नोलडांगा गांव में रहने वाले गांगुली सुबह घर से पूजा के लिए निकले थे. उसके बाद से उनका कोई अता पता नहीं था. जिले के डीसीपी गोपीनाथ कांजीलाल के मुताबिक, "बाद में किसानों को उनका लगभग सिर कटा शव धान के खेत में मिला."

हत्या की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है लेकिन पुलिस को अंदेशा है कि इसमें इस्लामिक कट्टरपंथियों का हाथ है. कांजीलाल कहते हैं, "उनका शव दूर दराज के इलाके में मिला, हमें ऐसा नहीं लगता कि हत्या का कोई गवाह होगा. लेकिन इस हत्या का पैटर्न भी हाल के समय हुई अन्य वारदातों की तरह स्थानीय इस्लामिक आतंकवादियों के स्टाइल से मिलता है."

इस्लामिक स्टेट और अल कायदा

बांग्लादेश में बीते कुछ महीनों से अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. हिन्दू, ईसाई, शिया और अहमदी समुदाय के लोगों के साथ साथ धर्मनिपरपेक्ष व उदार लोगों को चुन चुनकर मारा जा रहा है. ज्यादातर वारदातों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट और स्थानीय अल कायदा ने ली है. लेकिन बांग्लादेश सरकार अब भी इस बात पर अड़ी है कि उनके यहां इस्लामिक स्टेट या अल कायदा मौजूद नहीं है. प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार स्थानीय चरमपंथियों को जिम्मेदार ठहरा रही है.

Bangladesch Sheikh Hasina Premierministerin
शेख हसीनातस्वीर: Getty Images/AFP/D. Emmert

वहीं गृह मंत्री हत्याओं के लिए इस्राएली खुफिया एंजेसी मोसाद को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. समाचार एजेंसी एएफपी से बात करते हुए गृह मंत्री असादुज्जममान खान ने कहा, "ये हत्याएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा हैं. जो लोग इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं वे मोसाद के संपर्क में हैं." मार्च में भारत यात्रा पर गए विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के एक नेता पर देशद्रोह की धारा भी लगाई गई है. स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक पार्टी के बीएनपी के संयुक्त सचिव असलम चौधरी ने भारत में इस्राएली सरकार के सलाहकार से मुलाकात की. इस खबर के बाद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया.

90 फीसदी मुस्लिम आबादी

विशेषज्ञों का कहना है कि विरोधियों के दमन और बांग्लादेश की सबसे बड़ी इस्लामिक पार्टी जमात ए इस्लामी पर बैन लगाए जाने से चरमपंथ को बढ़ावा मिला है. जमात ए इस्लामी बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी है. पार्टी प्रमुख और दो बार प्रधानमंत्री रह चुकीं खालिदा जिया फिलहाल बम हमलों की साजिश का आरोप झेल रही हैं.

Islamistische Proteste in Bangladesh
बांग्लादेश में उबाल मारता कट्टरपंथतस्वीर: AFP/Getty Images

16 करोड़ की आबादी वाला बांग्लादेश मुस्लिम बहुल देश है. संवैधानिक रूप से देश धर्मनिरपेक्ष है लेकिन 90 फीसदी मुस्लिम आबादी वाले देश में फिलहाल धार्मिक सदभावना बिल्कुल नजर नहीं आ रही है. गांगुली की हत्या से एक दिन पहले ही पूर्वोत्तर बांग्लादेश में एक ईसाई पादरी की हत्या हुई. वह रविवार को चर्च की प्रार्थना से लौट रहे थे. हत्या की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली. इतना ही नहीं, बीते हफ्ते चरमपंथियों वारदातों की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी की पत्नी की भी सरेआम हत्या कर दी गई. मई में उत्तरी बांग्लादेश के गाईबंधा जिले में एक हिन्दू दुकानकार की हत्या हुई, उसकी जिम्मेदारी भी इस्लामिक स्टेट ने ली.