1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"बातें बंद करो और पेड़ लगाओ"

९ अगस्त २०१०

12 वर्षीय जर्मन बालक फेलिक्स की कहानी, जर्मनी की दाइयां, सौर ऊर्जा से उड़ते जहाज, इन विषयों के लिए कार्यक्रम खोज, अंतरा, लाइफ लाइन, वेस्टवॉच पसंद आए श्रोताओं को साथ ही हमारी वेबसाइट पर क्या कहना हैं उनका, आइये जाने.

https://p.dw.com/p/OfYZ
तस्वीर: DW

खोज कार्यक्रम बहुत पसंद आया कंप्यूटर विकास यात्रा बहुत रोचक रही. बीमारियों पर अनुवांशिकता तथा पर्यावरण के प्रभाव पर जानकारी महत्वपूर्ण रही. आशा की जा सकती है कि भविष्य में बीमारियों के इलाज में काफी सहायता मिलेगी. आस पास जितनी स्वच्छता होगी, बीमारियों की उतनी प्रभावी रोकथाम होगी.

कमलेश कुमार सक्सेना, गाड़ीघाटय कोटद्वार, उत्तराखंड

विज्ञान ने नई खोज कर हवाई जहाज को सौर उर्जा पर 26 घंटा तक उड़ाया, आपने यह एक नई बात बतायी, काफी अच्छा लगा. इससे तो कार्बन डाइआक्साइड में कुछ तो कमी आयेगी. काश सौर उर्जा से गाड़िया भी चलती तो कितना अच्छा होता.

अबरार अहमद, सीतामढ़ी, बिहार

पेरिस में आपरवासी मुस्लिम महिलाओं के बुर्के पर वेस्ट वॉच में चर्चा सुनी. हमें समझ नहीं आ रहा है कि आप्रवासी महिलाओं पर ही यह लगाम क्यों कसी जा रही है. पेरिस सरकार इस मुद्दे को छेड़ कर आग से खेल रही है, अंतरा कार्यक्रम हमें बहुत पसंद आया जिसमें दाइयों के बारे में चर्चा की गई थी जो कि हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रही. हमारे यहां भी स्वतंत्र दाइयों का ही आम रिवाज है और स्वतंत्र दाइयों को ही प्राथमिकता दी जाती है.

मिस फीज़ा, पवन रेडियो लिस्नर्स क्लब,आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश

Landwirtschaft und Urwald in Brasilien
तस्वीर: AP

लाइफ लाइन कार्यक्रम में 12 वर्षीय जर्मन बालक फेलिक्स की कहानी सुनकर हम आश्चर्य चकित रह गए कि केवल 12 वर्ष की आयु में ही वह बालक इस धरती पर बसने वालों से कितना स्नेह करता है. वास्तव में उसके उत्साह की दाद देनी ही पडेगी. "बातें बंद करो और पेड़ लगाओ" कितना अच्छा स्लोगन दिया है यदि अब भी हमारी आखें नही खुलती तो कोई स्वर्ग से थोड़ी ही हमें समझाने आयेगा. इस कार्यक्रम को सुनकर हमारे क्लब सदस्यों ने भी अपने गांव में 5000 नये पेड़ लगाने का निर्णय लिया है और यह भी फैसला लिया है कि आस पास के गांवों के लोगों को भी इस का निमंत्रण देंगे. आशा करते है कि साहसी बालक फेलिक्स की आगे की सक्रियता पर भी आप कार्यक्रम में चर्चा करते रहेंगे.

साकी अदीबी, डीडब्ल्यू लिस्नर्स क्लब, आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश

मैं आप लोगों के कार्यक्रमों को नियमित रूप से सुन रहा हूं और आप लोगों की हिन्दी वेबसाइट को भी रोज़ पढ़ता हूं. आप लोगों की वेबसाइट में बहुत सारी जानकारियां एक साथ मिल जाती हैं. अच्छा लगता है लेकिन आप लोगों ने रेडियो के कार्यक्रमों को बहुत ही छोटा बना दिया है. कब शुरू होकर कब खत्म होता है पता ही नहीं चलता. आजकल आप लोग श्रोताओं के पत्रों को भी बहुत कम मात्रा में शामिल करते हैं. कृपया वेबसाईट की तरह रेडियो के कार्यक्रमों पर भी ध्यान दे.

जीउराज बसुमतारी, गावं पिरकता, जिला सोनितपुर, असम

जूलिया के हिन्दू धर्म अपनाने पर श्री उज्ज्वलजी का प्रश्न बहुत स्वाभाविक है. इस विषय पर प्रस्तुत लेख बहुत ही सुन्दर और विचरोतेजक है. हमारे मन में वैचारिक मंथन पैदा करने के लिए शुक्रिया.

के.के. मिश्रा, शेखावाटी रेडियो और इन्टरनेट यूज़र्स क्लब, फतेहपुर-शेखावाटी

इंग्लिश टीम के गेंदबाज ब्रॉड का मैदान पर व्यवहार खेल की गरिमा को गिराने वाला है. आइसीसी को ऐसे अशोभनीय व्यवहार के लिए कठोर कदम उठाने चाहिए. इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड को भी ब्रॉड के खिलाफ उचित कदम उठाना चाहिए. आपके समाचार अत्यंत निष्पक्ष हैं इसके लिए आपकी तारीफ़ करता हूं.

प्रमोद महेश्वरी, शेखावाटी रेडियो, इन्टरनेट यूज़र्स क्लब, फतेहपुर-शेखावाटी

रिपोर्टः विनोद चढ्डा

संपादनः आभा एम