1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बायर्न से गदगद कोच

२५ नवम्बर २०१२

जर्मन फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने लंबे वक्त बाद अपने कोच युप्प हाइंकेस को गदगद किया. हनोवर पर 5-0 से मिली जीत के बाद टीम को लग रहा है कि वह चैंपियंस लीग में भी ऐसा प्रदर्शन जारी रख सकेगी.

https://p.dw.com/p/16pal
तस्वीर: Reuters

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में हनोवर को परास्त कर बायर्न म्यूनिख चोटी पर बरकरार है. बायर्न चैंपियंस लीग में भी अंतिम 16 में पहुंच चुका है. स्ट्राइकर मारियो गोमेज की वापसी से भी टीम का अटैक बेहतर हुआ है. टखने की चोट की वजह से तीन महीने तक मैदान से दूर रहने वाले गोमेज हनोवर के खिलाफ 67वें मिनट पर मैदान में उतरे. मैदान पर उतरने के 26 सेकेंड के भीतर ही गोमेज ने गोल भी ठोंक दिया.

कोच युप्प हाइंकेस कहते हैं कि टीम अगर ऐसी लय बरकरार रख सकी तो आगे के मैच देखने में मजा आएगा. बुंडेसलीगा में 13वीं जीत के बाद हाइंकेस ने कहा, "इस जीत के हम हकदार थे, हमने वर्ल्ड क्लास खेल दिखाया. हम शुरू से ही आक्रमक थे. हमने हाल के दिनों से काफी अलग प्रदर्शन किया. हमें पूरी एकाग्रता के साथ रक्षा करते हुए 90 मिनट तक शानदार खेल दिखाने की जरूरत थी."

बायर्न का सामना अब अगले शनिवार को दिग्गज जर्मन क्लब बोरुसिया डॉर्टमुंड हैं. डॉर्टमुंड फिलहाल बुंडेसलीगा की चैंपियन टीम है. लेकिन इस सत्र में टीम बायर्न से पीछे चल रही है. शनिवार को माएंज को 2-1 से हराकर डॉर्टमुंड अंकतालिका में दूसरे स्थान पर आ गया. अगले हफ्ते डॉर्टमुंड को म्यूनिख जाकर बायर्न से भिड़ना है. यह बुंडेसलीगा का सबसे रोमांचक मैच रहेगा.

बार्यन की तरह डॉर्टमुंड भी चैंपियंस लीग के अगले दौर में पहुंच गया है. कोच युर्गेन क्लॉप इस बार घरेलू लीग के बजाए चैंपियंस लीग पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. चैंपियंस लीग में यूरोप के सभी देशों के चोटी के क्लब आपस में भिड़ते हैं. यह क्लब फुटबॉल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. चैंपियंस लीग में जर्मनी की तीन टीमें पहुंची है. तीसरी टीम बुंडेसलीगा की अंकतालिका में तीसरे स्थान पर खिसकी शाल्के 04 है. चैंपियंस लीग में इन टीमों का सामना रियाल मैड्रिड, बार्सिलोना, मैनचेस्टर यूनाइटेड और एसी मिलान जैसी टीमों से होगा.

ओएसजे/एएम (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी