1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बारिश में धुला पहले टेस्ट का दूसरा दिन

२० जुलाई २०१०

श्रीलंका और भारत के बीच गॉल में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. खराब मौसम की वजह से दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.

https://p.dw.com/p/OPWe
बारिश से सबसे ज्यादा निराश होंगे मुरलीतस्वीर: AP

सुबह जब खेल शुरू होना था, तब गॉल इंटरनैशनल स्टेडियम का मैदान इतना ज्यादा गीला था कि उस पर खेल न कराने का फैसला लिया गया. उसके बाद तूफान आ गया. तूफान इतना ताकतवर था कि लंच तक के खेल पर पानी फिर गया.

दोपहर बाद आसमान कुछ साफ हुआ तो अंपायरों ने शाम ढाई बजे मैदान का मुआयना किया. लेकिन फिर बारिश शुरू हो गई और बाकी दिन का खेल भी उसमें बह गया.

गॉल टेस्ट के पहले दिन के खेल पर भी बारिश का असर हुआ था. उस दिन 22 ओवरों का खेल कम हुआ था. टेस्ट मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. उसने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट खोकर 256 रन बना लिए थे. उसके दो बल्लेबाजों संगकारा और प्रनवितरणा ने शतक बनाए थे.

पहले दिन का खेल जब बारिश की वजह से रोका गया, तब प्रनवितरणा 110 रन बनाकर क्रीज पर थे. उनके साथ महेला जयवर्धने दे रहे थे. उन्होंने फिलहाल 8 रन बनाए हैं.

मौसम विभाग का कहना है कि टेस्ट मैच के पांचों दिन बारिश होगी. इससे सबसे ज्यादा निराशा श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को हुई होगी. उनका यह आखिरी टेस्ट मैच है. इसके बाद वह टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो जाएंगे. इस बेहतरीन ऑफ स्पिनर को अपने 800 विकेट पूरे करने के लिए 8 विकेटों की जरूरत है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा