1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिग बी की दीवाली ताश और पूजा के साथ

३ नवम्बर २०१०

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के घर इन दिनों रोशनी के पर्व दीवाली की तैयारियां चल रही हैं. बिग बी पूरे पारंपरिक अंदाज में दीवाली मनाने जा रहे हैं. मसलन इस मौके पर पूजा होगी और ताश खेले जाएंगे.

https://p.dw.com/p/PwpL
तस्वीर: AP

68 वर्षीय अमिताभ बच्चन के घर प्रतीक्षा को फूलों और लाइटों से सजाया जा रहा है. वैसे उनका घर पहले से ही काफी सजा हुआ है क्योंकि दो दिन पहले ही उनकी बहू ऐश्वर्या का जन्मदिन बीता है. अमिताभ बच्चन अपने ब्लॉग पर लिखते हैं, "दीवाली के लिए नए सिरे से तैयारियों हो रही हैं. घर पर लाइटें लगाई जा रही हैं. घर की छतों और मुंडेरों पर सफेद और पीली झालरें सजाई जा रही हैं. दरवाजों पर फूल पहले ऐश्वर्या के जन्मदिन पर लगाए गए और हर खुशी के मौके पर ऐसे ही उन्हें सजाया जाता है."

Der indische Bollywoodschauspieler Amitabh Bachchan
तस्वीर: UNI

बिग बी के घर में रामायण की चौपाइयों के साथ साथ पटाखे भी फोड़े जाएंगे और वहां काम करने वालों को मिठाइयां बांटी जाएंगी. बिग बी लिखते हैं, "मेरे पिता की बताई रामायण की चौपाइयां पढ़ी जाएंगी. हम सबके लिए प्रार्थना की जाएगी. सभी काम करने वालों को मिठाई और बोनस बांटा जाएगा. ऐसे पटाखे चलाए जाएंगे जिनसे ज्यादा शोर न हो. यारो दोस्तों का घर पर स्वागत है."

परंपरा को बनाए रखने पर हमेशा जोर देने वाले बिग बी ताश के पत्तों पर भी अपना भाग्य आजमाएंगे. हालांकि वह मानते हैं कि ज्यादा अच्छा नहीं खेल पाते हैं. उनके मुताबिक, "परंपरा के साथ चलते हुए शगुन के तौर पर ताश भी खेले जाएंगे और हार या जीत को इसका संकेत भर माना जाएगा कि साल वित्तीय रूप से कितना अच्छा या खराब होगा. अकसर मैं हार जाता हूं. इसलिए मेरा पैसा दिन और साल भर दांव पर लगा रहता है. यह एक विचार और जीने का तरीका है जिसका हम सम्मान करते हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें