1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिग बॉस और राखी का इंसाफ 11 बजे के बाद ही

१८ नवम्बर २०१०

भारत में बिग बॉस और राखी का इंसाफ जैसे रियलिटी शो रात में 11 बजे से पहले टीवी पर नजर नहीं आएंगे. इन कार्यक्रमों में ऐसी भाषा और सामग्री इस्तेमाल होने की शिकायतें है जिसे परिवार के साथ बैठ कर देखना असहज होता है.

https://p.dw.com/p/QCHX
राखी भी करती हैं 'इंसाफ'तस्वीर: UNI

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सूचना और प्रसारण मंत्रालय के निर्देशों का सबसे ज्यादा असर ब्रिटेन के बिग ब्रॉदर की तर्ज पर भारत में अत्यंत लोकप्रिय बिग बॉस और राखी का इंसाफ पर पड़ेगा. हालांकि सरकार या फिर चैनलों की तरफ से इस तरह के निर्देशों की पुष्टि नहीं की गई है और ये कार्यक्रम अपने निर्धारित समय पर ही प्रसारित हो रहे हैं. इन दिनों बिग बॉस इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि उसके घर में हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और मॉडल पामेला एंडरसन दाखिल हो चुकी हैं.

दरअसल इन कार्यक्रमों में किस और गाली गलौच वाली भाषा के चलते सवाल उठ रहे हैं. राखी का इंसाफ में यह आइटम गर्ल अपने बिंदास अंदाज में लोगों की परेशानियां हल करने का दावा करती है. राखी का इंसाफ पिछले दिनों उस वक्त विवादों में फंस गया जब उनमें हिस्सा लेने के बाद एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. परिवार का कहना है कि राखी ने इस व्यक्ति को नामर्द कहा. इसके कारण घर परिवार और आसपास के लोगों में हुई बदनामी को वह झेल नहीं सका और अपनी जान दे दी.

इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक सूचना और प्रसारण मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमने कार्यक्रम के निर्माताओं से अपने शो में बदलाव करने को नहीं कहा है, सिर्फ उनसे प्रसारण का वक्त बदलने को कहा है." टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मंत्रालय ने समाचार चैनलों से भी कहा है कि इन कार्यक्रमों के बारे में खबर देते वक्त उनका फुटेज इस्तेमाल न करें.

एक गृहिणी मीणा पटेल का कहना है, "रात नौ बजे के आसपास मेरे बच्चे टीवी देखते हैं, तो यह अच्छी बात नहीं है. बिग बॉस जैसे शो हमारी संस्कृति के लिए नहीं बने हैं. भारतीय मूल्य इनसे बिल्कुल अलग हैं." लेकिन उधर बॉलीवुड फिल्मकार फराह खान ने इस तरह की बातों को ढोंग बताया है. वह कहती हैं कि इस बात की जिम्मेदारी मां बाप को लेनी चाहिए कि उनके बच्चे क्या देख रहे हैं.

मार्च में ही मंत्रालय ने फ्रांस के फैशन टीवी पर नौ दिन के लिए प्रतिबंध लगाया क्योंकि उसके एक शो में मॉडलों को नंगे सीने के साथ दिखाया गया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ए कुमार

संपादन: प्रिया एसेलबोर्न

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें