1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

Al Qaida, Bin Laden, Nato, Pakistan, अल कायदा, बिन लादेन, पाकिस्तान, नाटो

१८ अक्टूबर २०१०

एक नाटो अधिकारी को उद्धृत करते हुए टीवी संस्था सीएनएन ने खबर दी है कि अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन किसी गुफा में नहीं, बल्कि पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम में आराम से रह रहे हैं.

https://p.dw.com/p/Pgik
अल जवाहिरी के साथ बिन लादेनतस्वीर: picture-alliance / dpa

इस खबर के अनुसार अल कायदा के नंबर दो नेता अल जवाहिरी भी उनके नजदीक ही रह रहे हैं. स्थानीय लोग और पाकिस्तानी गुप्तचर सेवाओं के कुछ तत्व उनकी रखवाली कर रहे हैं. काबुल से भेजी गई इस रिपोर्ट में नाटो के सूत्र का नाम नहीं बताया गया है. काफी समय से माना जाता रहा है कि बिन लादेन पाकिस्तान के उत्तरी वजीरीस्तान क्षेत्र में छिपे हुए हैं. इस इलाके में काफी संख्या में अफगान, पाकिस्तानी और अरब चरमपंथियों को पनाह मिली हुई है.

नाटो के इस अधिकारी ने यह भी कहा कि अमेरिकी मूल्यांकन के अनुसार तालिबान के नेता मुल्ला उमर को पिछले महीनों के दौरान पाकिस्तान के कराची और क्वेटा नगरों के बीच यात्रा करते हुए पाया गया है.

पाकिस्तान ने इस आरोप का खंडन किया है कि बिन लादेन को पनाह दी जा रही हैं. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि यह आरोप निराधार है. पाकिस्तान को बदनाम करने के लिए यह आरोप लगाया गया है व इसके लिए कोई सबूत नहीं पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि उत्तरी वजीरीस्तान व अन्य कबीलाई इलाकों में पाकिस्तान के सुरक्षा बल मौजूद हैं और अगर पता चलता कि वहां अल कायदा के प्रमुख नेता छिपे हुए हैं, तो तुरंत कदम उठाया जाता.

नाटो के एक प्रवक्ता ने इस सिलसिले में कहा है कि उनका संगठन इस पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: आभा एम