1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिहार चुनाव: किसने क्या कहा

२४ नवम्बर २०१०

लोकतंत्र की खूबी है कि आकाश और पाताल की दूरी ज्यादा नहीं. जो कल आकाश पर थे, आज पाताल में हैं और पाताल वाले कुलांचे भर रहे हैं. जानिए, हार जीत के बाद किसने क्या कहा.

https://p.dw.com/p/QGZX
तस्वीर: UNI

बिहार चुनाव 21वीं सदी की राजनीति की दिशा तय करेगा. अब विकास की राजनीति होगी जात की राजनीति नहीं होगी.

नितिन गडकरी, बीजेपी अध्यक्ष

***

बिहार में हमें बिल्कुल नए सिरे से शुरुआत करनी होगी. लेकिन भ्रष्टाचार के मामले में बीजेपी की दोहरी नीति सामने आई है. भ्रष्टाचार को लेकर वह प्रधानमंत्री को निशाना बनाती है, लेकिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को नहीं हटाया गया है.

सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष

***

मैं नीतीश कुमार को बधाई देता हूं लेकिन बीजेपी को नहीं. हालांकि हम जनादेश को स्वीकार करते हैं. हम जल्द पूरी तरह समीक्षा करेंगे कि इस तरह हैरान कर देने वाले नतीजों की क्या वजह रही. नीतीश की यह जीत रहस्यमयी है और बिहार में कोई भी रहस्य ज्यादा दिन तक नहीं छिपता है.

लालू प्रसाद यादव, आरजेडी प्रमुख

***

हमारी सीटों की संख्या कम हुई है. स्वाभाविक तौर पर हम निराश हैं.

वृंदा करात, सीपीएम नेता

***

इस जीत का श्रेय नीतीश कुमार को जाता है. लेकिन बीजेपी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को बनाए रखने का फैसला किया है जिससे मुझे दुख हुआ है.

शरद यादव, जेडीयू नेता और एनडीए कन्वीनर

***

अब पूरा देश बिहार का अनुसरण करेगा. विकास की भूख अब पूरे देश में जागेगी.

सुषमा स्वराज, बीजेपी नेता

***

कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव में एक नई शुरुआत की है. नतीजों का आकलन हम बाद में करेंगे. चुनाव में अकेले जाने का फैसला हमने सोच समझकर किया था. हमें तब भी अहसास था कि रास्ता लंबा हो सकता है लेकिन हम चल दिए हैं. आगे मजबूती से प्रयास करेंगे.

मुकुल वासनिक, कांग्रेस के बिहार प्रभारी

***

बिहार में अच्छे प्रशासन की वजह से जीत हुई है. बीजेपी और जेडीयू ने मिल कर सरकार चलाई है और मिल कर ही चुनाव भी लड़ा है. हम यह बिल्कुन नहीं कहेंगे कि चुनाव के बाद लालू प्रसाद यादव या कांग्रेस खत्म हो जाएंगे. बल्कि उनकी जिस तरह की नीतियां रही हैं, उन पर उन्हें सोचना होगा.

मुख्तार अब्बास नकवी, नेता बीजेपी

***

क्या बात हुई, संख्या 9 से 4 रह गई. अब तो जवाब दीजिए राहुल गांधी जी.

रविशंकर प्रसाद, बीजेपी नेता

***

पहले डर था, इस बार उम्मीद थी. पहले निराशा थी. इस बार आशा थी. यह बिहार में परिवर्तन आया था. हमारे नेता नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने लोगों में विश्वास पैदा किया है. इस बार का मत सकारात्मक मत है और बिहार के भविष्य की उम्मीद का वोट है.

अरुण जेटली, बीजेपी महासचिव

***

जैसी हम उम्मीद कर रहे थे नतीजे वैसे ही हैं. हमें दो तिहाई बहुमत मिलने का अनुमान था. बिहार में जो नाउम्मीदी थी वह अब खत्म हो गई है. नीतीश कुमार ने काम के आधार पर वोट मांगा. किसी को भरोसा नहीं था कि जिस बिहार में जाति के आधार पर वोट दिया जाता है वहां काम के आधार पर वोट दिया जाएगा.

शिवानंद तिवारी, जेडीयू नेता

***

चुनाव में हार जीत लगी रहती है. इसका यह मतलब नहीं कि नेतृत्व पर सवाल उठाया जाए. हमने बिहार चुनाव से सबक लिया है. जनता को नीतीश सरकार का काम पसंद आया है. हम भी बिहार में अपने काम करने के तरीके को निश्चित पर बेहतर करने की कोशिश करेंगे.

संजय निरुपम, कांग्रेस नेता

***

सफलता का पूरा श्रेय नीतीश कुमार को जाता है. उनके शासन में कानून और व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है.

जयंती नटराजन, कांग्रेस प्रवक्ता

***

हम पांच संसदीय चुनाव साथ लड़ चुके हैं. हमारे रिश्तों की बुनियाद बहुत पुरानी है.

रविशंकर प्रसाद, बीजेपी

***

यह बीजेपी-जेडीयू गठबंधन की जीत है. यह बिहार के विकास की जीत है.

शाहनवाज हुसैन, बीजेपी नेता

***

यह टीम एनडीए की जीत है. लेकिन जीत का श्रेय कैप्टन को मिलता है तो यह नीतीश की भी जीत है. हम बिहार के लोगों का धन्यवाद करना चाहते हैं.

देवेश चंद्र ठाकुर, जेडीयू नेता

***

जेडीयू और बीजेपी गठबंधन ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है. यह लोगों को मेंडेट है जो बताता है कि लोग कानून का राज चाहते हैं. वे लोग विकास में विश्वास दिखाते हैं. आज से बहुत से राजनीतिक मिथक खत्म हो जाएंगे. अब लोग जंगल राज नहीं चाहते.

प्रकाश जावड़ेकर, बीजेपी प्रवक्ता

***

क्रिमिनल कैंडिडेट अगर चुनाव में हैं तो इस पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है. यह तो संसद को तय करना है कि कौन चुनाव लड़ सकता है और कौन नहीं. हमसे जब विदेशों में लोग इस बारे में पूछते हैं तो बड़ी शर्म आती है.

एसवाई कुरैशी, चुनाव आयुक्त

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें