1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीएमडब्ल्यू वापस लेगी 3.5 लाख कारें

१ अक्टूबर २०१०

जानी मानी लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी कारों में ब्रेक की समस्या के कारण दुनिया भर से 3.5 लाख से ज्यादा कारें वापस लेने का फैसला किया है. इनमें नामी गिरामी रॉल्स रॉयस कारें भी शामिल हैं.

https://p.dw.com/p/PRwq
तस्वीर: AP

जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू की ओर से फ्रेंकफर्ट में आज बताया गया कि कारों में ब्रेक सिस्टम में गड़बड़ी का पता चलने के बाद यह फैसला किया गया है. लग्जरी कारों में सबसे बेहतरीन मानी जाने वाली रॉल्स रॉयस भी वापस ली जाने वाली कारों में शामिल हैं. बीएमडब्ल्यू की ब्रिटिश इकाई रॉल्स रॉयस बनाती है.

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका सहित कुछ अन्य देशों से 3,50,800 कारें वापस ली जाएंगी. इनमें से अकेले अमेरिका से ही 1,98,000 कारें कंपनी वापस लेगी. इनमें कंपनी की कारों की पांच, छह और सात सीरीज के सभी मॉडल शामिल होंगे.

इस बीच ब्रिटश टेलीविजन चैनल स्काई न्यूज पर प्रसारित रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने ब्रिटेन से 26,000 बीएमडब्ल्यू और 1200 रॉल्स रॉयस वापस लेने का फैसला किया है. कंपनी की ओर से सिर्फ इतना ही बताया गया कि ब्रेकिंग सिस्टम में पाई गई गड़बड़ी खतरे के दायरे में नहीं रखी जा सकती है, सिर्फ इसकी वजह से लंबे समय तक गाड़ी चलने के बाद ड्राइवर को ब्रेक लगाने में मामूली कठिनाई महसूस हो सकती है. इस घोषणा के बाद फ्रेंकफर्ट शेयर बाजार में दोपहर तक कंपनी के शेयरों की कीमत में 1.36 प्रतिशत की गिरावट भी दर्ज की गई है.

रिपोर्टः एएफपी/निर्मल

संपादनः वी कुमार