1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीमारी का जाल फैलाते खेतों में रसायन

२२ अक्टूबर २०१३

1996 में आनुवांशिक रूप से तैयार पौधों के जरिए खेती के बाद से अर्जेंटीना के कृषि उद्योग में प्रभावशाली बदलाव तो हुआ लेकिन उसके बुरे नतीजे भी हुए हैं. बच्चे और खेतों में काम करने वाले खतरनाक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1A3f9
तस्वीर: Getty Images

एक समय में घास खाने वाली गायों के लिए विख्यात रहा देश अब सोया, मक्के और कपास की खेती के लिए जाना जाने लगा है. केवल सोया की ही फसल बढ़कर तिगुनी हो गई है. सबसे ज्यादा सोया पैदा करने वाले देशों की श्रेणी में अर्जेंटीना तीसरे नंबर पर है, लेकिन इस तेजी के लिए जिम्मेदार कीटनाशकों पर नियंत्रण नहीं है. साथ ही रसायन इस तरह से इस्तेमाल किए जाते हैं जिसकी इजाजत नियामक एजेंसी नहीं देती.

कैंसर के मामले बढ़े

डॉक्टर और वैज्ञानिकों को इस बात की चिंता है कि रसायनो के कारण कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं, साथ ही जन्म दोष और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या में तेजी दर्ज की जा रही है.

अर्जेंटीना के सबसे गरीब प्रांत, चाको में रहने वाली 5 साल की आइक्सा कानो के जन्म से ही पूरे शरीर में बाल वाले मस्से हैं. कानो की मां का मानना है कि उसकी बेटी की त्वचा की हालत का जिम्मेदार दूषित पानी है.

47 साल के फाबियन तोमासी ने फसलों में कीटनाशक डालते समय कभी सुरक्षित कपड़े नहीं पहने. फाबियन पोलीन्यूरोपैथी के कारण मौत के करीब पहुंच गए हैं. ये एक तरह की मस्तिष्क से जुड़ी बीमारी है. बीमारी की वजह से फाबियन कमजोर हो गए हैं. अर्जेंटीना में कीटनाशक बेचने वाली सैंकड़ों कंपनियों में से एक मोनसैंटो का कहना है कि वो बेहतर कीटनाशक इस्तेमाल करने के लिए सरकार और किसानों साथ मिलकर काम कर रही है. हालांकि एसोसिएटेड प्रेस की जांच में पता चला है कि अर्जेंटीना के किसान अमेरिका के किसानों के मुकाबले में एक एकड़ जमीन पर दो गुना से ज्यादा कीटनाशक इस्तेमाल करते हैं.

जोखिम में जान

कीटनाशकों का इस्तेमाल खुली हवा में किया जाता है जिस कारण जहर हवा में घुलकर घरों और स्कूलों तक पहुंच जाता है. इस वजह से पीने का पानी भी दूषित होता.

घनी आबादी वाले इलाकों में मजदूर खेतों में बिना किसी देखरेख के केमिकल को मिलाते हैं. केमिकल के इस्तेमाल के दौरान मजदूर सुरक्षित कपड़े भी नहीं पहनते. कीटनाशक के खाली डिब्बे नष्ट नहीं किए जाते बल्कि बाजारों में बेच दिए जाते हैं. कीटनाशक के डिब्बों में लोग पानी भरते हैं जिससे वे अपने और अपने परिवार की जान जोखिम में डालते हैं.

अर्जेंटीना के कृषि सचिव उन बढ़ती मांगों को खारिज करते हैं जो कृषि के क्षेत्र में सुधार की मांग करता है. इसी साल एक उद्योग सम्मेलन में कृषि सचिव ने कहा, "हमें अपने मॉ़डल का बचाव करना होगा.'' इसी मौके पर उन्होंने वादा भी किया कि कीटनाशक के छिड़काव के लिए नए दिशा-निर्देश बनाए जाएंगे. डॉक्टरों के मुताबिक नए दिशा-निर्देश काफी नहीं है. डॉक्टरों के मुताबिक दवाओं के छिड़काव के लिए कड़े कानून बनने चाहिए साथ ही सीमा भी तय की जानी चाहिए.

एए/एनआर (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें