1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीसीसीआई के खिलाफ सुनवाई 14 जुलाई को

९ जुलाई २०१०

ललित मोदी की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट 14 जुलाई को सुनवाई करेगा. निलंबित आईपीएल कमिश्नर ने बीसीसीआई के खिलाफ याचिका दायर की है. मोदी ने अपने निलंबन को चुनौती दी है. लड़ाई के मूड में मोदी.

https://p.dw.com/p/OEoG
तस्वीर: UNI

बीसीसीआई की अनुशासन समिति ने आईपीएल के निलंबित सदस्य ललित मोदी को 16 जुलाई को अनुशासन समिति के सामने हाजिर होने को कहा. लेकिन शुक्रवार को मोदी के वकील बॉम्बे हाईकोर्ट से दो दिन पहले की तारीख ले आए. 14 जुलाई को हाईकोर्ट बीसीसीआई के खिलाफ दायर की गई मोदी की याचिका पर सुनवाई करेगा

मोदी ने हाईकोर्ट से कहा है कि, उनका निलंबन वापस लिया जाए. अदालत से यह भी मांग की गई है कि मोदी के खिलाफ बीसीसीआई की अनुशासन समिति की कार्रवाई को बंद किया जाए. ललित मोदी को भ्रष्टाचार और वित्तीय गड़बड़ी के आरोप में 25 अप्रैल को निलंबित किया गया था. बीसीसीआई ने उन्हें कई कारण बताओ नोटिस भी भेजे हैं.

मोदी ने हाई कोर्ट से यह भी दरख्वास्त की है कि उन्हें तुंरत राहत दी जाए ताकि बीसीसीआई उनके खिलाफ औऱ कोई कदम न उठा सके. बीसीसीआई के फैसले को रद्द करने के अलावा मोदी ने मांग की है कि कारण बताओ नोटिस को लेकर उनके जवाबों की जांच के लिए अदालत एक ऐसे व्यक्ति या पैनल को नियुक्त करे जिस पर दोनों पार्टियों को सहमति हो. मोदी आईपीएल में वित्तीय धांधली बरतने के आरोपों को झेल रहे हैं.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़