1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुंडेसलीगा में माइंत्ज का सपनीला सफर

१३ सितम्बर २०१०

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में अपना शानदार सफर जारी रखते हुए माइंत्ज ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की. माइंत्ज ने एक गोल से पिछड़ने के बाद काइजरलाउटर्न को 2-1 से हराया. लीग तालिका में टीम पहुंची दूसरे स्थान पर.

https://p.dw.com/p/PAVx
माइंत्ज की जीततस्वीर: picture alliance/dpa

क्रोएशिया के स्ट्राइकर लाकिच ने इस सीजन का चौथा गोल दागते हुए 20वें मिनट में काइजरलाउटर्न को एक गोल की बढ़त दिला दी. लेकिन फिर मैच में दबदबा बना चुकी काइजरलाउटर्न के खिलाड़ियों की एकाग्रता में कमी आती दिखाई दी जिसका पूरा फायदा माइंत्ज ने. पहले निको बंगर्ट ने 71वें मिनट में बेहद नजदीक से गेंद गोल पोस्ट में डाली और फिर दो मिनट बाद ही आंद्रे ने गोल कर माइंत्ज के लिए दूसरा गोल ठोक दिया.

नतीजा 2-1 से माइंत्ज के पक्ष में रहा लेकिन जीत के बावजूद माइंत्ज के कोच टॉमस टुचेल ने माना है कि मैच के ज्यादातर समय उनकी टीम ने खराब खेल का प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, "हमने सही ढंग से पास नहीं दिए और खिलाड़ियों के पास आक्रमण के लिए ज्यादा जगह नहीं थी. हालांकि हम आखिर में जीत ही गई और इसमें हमारी लगन काम आई."

माइंत्ज और होफेनहाइम के 9-9 अंक हैं लेकिन गोल अंतर की वजह से वह होफेनहाइम के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है. होफेनहाइम ने शुक्रवार को शाल्के को 2-0 से हराया था. रविवार को खेले गए अन्य मैचों में कोलोन ने सीजन की पहली जीत दर्ज करते हुए सेंट पाउली को 1-0 से हराया. सेंट पाउली बुंडेसलीगा में नई टीम है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें