1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"बुर्के पर बैन तो लगकर रहेगा"

२९ अक्टूबर २०१०

फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोजी ने कहा है कि आतंकवादी ओसामा बिन लादेन की धमकी के बावजूद उनके देश में बुर्के पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. हाल ही में अल कायदा प्रमुख बिन लादेन ने बुर्के पर बैन लगाने के खिलाफ चेतावनी दी थी.

https://p.dw.com/p/PtTr
तस्वीर: AP

लादेन ने एक ऑडियो टेप जारी कर फ्रांस को चेतावनी दी थी कि वह बुर्के पर बैन न लगाए. टेप में कहा गया कि फ्रांस के इस नए कानून का बदला फ्रांसीसी लोगों के कत्ल से लिया जाएगा. इसकी एक वजह अफगानिस्तान में फ्रांसीसी सैनिकों की मौजूदगी को भी बताया गया.

इस धमकी के जवाब में सारकोजी ने कहा कि उनकी नीतियों पर किसी की तानाशाही नहीं चलेगी. उन्होंने कहा, "फ्रांस की नीतियों पर किसी की मर्जी नहीं चल सकती, आतंकवादियों की तो बिल्कुल नहीं."

सारकोजी ने कहा कि उनके देश ने फैसला कर लिया है कि अपनी जमीन पर उसे कपड़ों के पीछे कैद महिलाएं नहीं चाहिए. सारकोजी ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने यह भी कहा कि टेप में लादेन की ही आवाज है.

इसी हफ्ते जारी किए गए लादेन के टेप में कहा गया कि सहारा में अगवा किए गए पांच फ्रांसीसी नागरिकों को एक चेतावनी समझा जाए. 15 सितंबर को पांच फ्रांसीसी और दो अफ्रीकी नागरिकों को नाइजीरिया की राजधानी नाइजर में उनके घरों से कुछ बंदूकधारियों ने अगवा कर लिया था. इन लोगों को पड़ोसी देश माली में बंधक बनाकर रखा गया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें