1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बुर्ज खलीफा के 122वें फ्लोर पर रेस्टोरेंट

२४ जनवरी २०११

दुबई स्थित दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के 122वें फ्लोर पर एक रेस्टोरेंट खोला गया है, जिसका कुल क्षेत्रफल 422 मीटर है. दुबई की विश्व प्रसिद्ध इमारत बुर्ज खलीफा की कुल ऊंचाई 828 मीटर है.

https://p.dw.com/p/101eX
तस्वीर: AP

एम्मार हॉस्पिटेलिटी ग्रुप ने अपने बयान में कहा कि इतनी ऊंचाई पर खाना खाने का अनुभव एक अनोखी बात है.

इस अद्भुत रेस्टोरेंट में एक बार में 210 लोग बेहतरीन दावत का लुत्फ ले सकते हैं. इस रेस्टोरेंट में कुकिंग स्टेशन के साथ एक मेन डायनिंग फ्लोर, लॉबी के साथ कुछ प्रायवेट डायनिंग हॉल भी हैं. यहां दुनिया भर के पकवानों का मजा लिया जा सकता है.

एम्मार ने इस प्रतिष्ठित इमारत को बनाने में लगभग 1.5 बिलियन डॉलर खर्च किए हैं और इसका नाम युनाइटेड अरब अमिरात के प्रेसिडेंट शेख खलीफा बिन जाएद अल नाहयान के नाम पर रखा गया है. वैश्विक मंदी के समय प्रेसिडेंट शेख खलीफा बिन जाएद अल नाहयान ने दुबई की आर्थिक मदद की थी.

हालांकि बुर्ज खलीफा का निर्माण कार्य 1 अक्तूबर 2009 को पूरा हो चुका था, लेकिन इस इमारत का आधिकारिक अनावरण 4 जनवरी 2010 को किया गया.

रिपोर्टः एजेंसियां एस खान

संपादनः आभा एम