1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेअसर राहुल गांधी का रोड शो

२२ अप्रैल २०१४

चुनाव के मौसम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अलवर में रोड शो किया. पार्टी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री और अपने करीबी जितेंद्र सिंह के समर्थन में किए गए इस रोड शो का कोई असर नहीं हुआ.

https://p.dw.com/p/1BlvH
Rahul Gandhi
तस्वीर: UNI

राहुल गांधी सुबह करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से अलवर पहुंचे. सवा ग्यारह से साढ़े बारह के बीच उन्होंने शहर के विभिन्न इलाकों में रोड शो किया. राहुल इस उम्मीद में खुले वाहन पर खड़े रहे कि लोग उन्हें देखने के लिए वहां जरूर पहुंचेंगे और सड़कों के किनारे भीड़ लग जाएगी.

पुलिस और प्रशासन ने भी इस रोड शो के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 13 जगहों पर बैरीकेड लगाए थे. लेकिन सड़कें खाली ही पड़ी रहीं. अलवर के लोगों में राहुल गांधी से मिलने का कोई उत्साह नजर नहीं आया. साथ ही अलवर के बाजारों में मंगलवार को अवकाश होता है. अधिकतर दुकानें और प्रतिष्ठान बंद होने के कारण भी राहुल गांधी के इस प्रर्दशन में कोई खास लोग नही जुट पाए.

इस रोड शो के दौरान राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और पार्टी प्रत्याशी जितेंद्र सिंह भी राहुल गांधी के साथ मौजूद थे. वहीं राजस्थान की प्रभारी कुमारी शैलजा व्यवस्थाओं की निगरानी में जुटी हुई थीं. कांग्रेस के नेताओं को उम्मीद थी कि राहुल गांधी को देखने के लिए भारी भीड़ जुटेगी लेकिन रोड शो में करीब तीन हजार लोग ही जमा हुए.

रोड शो के बाद राहुल गांधी का पत्रकारों से बातचीत करने का कार्यक्रम था. लेकिन वह प्रेसवार्ता किए बिना ही उत्तर प्रदेश के मेरठ में आयोजित होने वाली रैली के लिए निकल गए.

आईबी/एएम (वार्ता)