1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेघर के पास से मिले 45 हजार यूरो

३१ जुलाई २०१५

जर्मनी में एक बेघर महिला की मौत हुई तो उसके बैग से 45,000 यूरो मिले. यह 32 लाख भारतीय रुपये के बराबर है. डुसेलडॉर्फ की अदालत अब उस महिला के वारिसों को खोज रही है ताकि उन्हें यह रकम सौंपी जा सके.

https://p.dw.com/p/1G85g
तस्वीर: Fariba

जर्मनी में तो उस महिला का कोई नहीं लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिका में उसका कोई सगा संबंधी हो सकता है. जर्मन शहर डुसेलडॉर्फ की अदालत ने इन खबरों की पुष्टि की है कि मृत महिला का बेटा संभवतः अमेरिका में है.

यह महिला सालों से बेघरों के लिए बने सरकारी आश्रम में रह रही थी. किसी को भी उसकी संपत्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. एक हफ्ते पहले उसकी 83 साल की उम्र में मौत हो गई. मौलदाविया मूल की महिला के पास से काले रंग का नायलॉन का एक बैग मिला जिसमें 500 यूरो के नोटों वाले 45,000 यूरो थे. इसके अलावा उसके पास से 6,600 डॉलर और गहने भी मिले.

विरासत का फैसला करने वाले अधिकारी महिला के वारिस की तलाश कर रहे हैं तो डुसेलडॉर्फ के समाज कल्याण दफ्तर ने महिला की संपत्ति पर दावा किया है. नगर प्रशासन का कहना है कि वह उस महिला को हर महीने 1,500 यूरो का भत्ता दे रहा था, जिसमें पेंशन, मकान का किराया और देखभाल की सुविधा शामिल है. समाज कल्याण अधिकारी के अनुसार खर्च की वसूली उनके दफ्तर की कानूनी जिम्मेदारी है.

एमजे/आरआर (डीपीए)