1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बेटी फिदायीन बनी तो मार डाला

२५ दिसम्बर २०१०

ईराक में एक शख्स को पता चला कि उसकी 19 साल की बेटी को अल कायदा ने भर्ती कर लिया है और वह फिदायीन हमला करने जा रही है. पुलिस के मुताबिक उस आदमी ने अपनी बेटी को ही मार डाला.

https://p.dw.com/p/zpNS
तस्वीर: AP

फिदायीन बनने पर बेटी को कत्ल करने का पता सुरक्षा बलों को तब चला जब वे अल कायदा से लड़की के संबंधों के बारे में जांच कर रहे थे. छानबीन के दौरान सुरक्षाबलों ने गुरुवार को बाकूबा में उस आदमी के घर पर छापा मारा.

Flash-Galerie US-Truppenabzug aus dem Irak
तस्वीर: AP

दियाला प्रांत के पुलिस प्रवक्ता मेजर गालिब अल-कारखी ने बताया कि छापे के बाद लड़की के पिता नाजिम अल अनबाकी को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ के दौरान अनबाकी ने कबूल किया कि उसने अपनी बेटी को मार डाला क्योंकि वह खुद को धमाके में उड़ाने की तैयारी कर रही थी. अल कारखी के मुताबिक अनबाकी ने पुलिस को लड़की की कब्र भी दिखाई.

अनबाकी को हिरासत में रखा गया है लेकिन उन पर किसी तरह के आरोप नहीं लगाए गए हैं. पिछले कुछ समय से अल कायदा महिलाओं और खासतौर पर जवान लड़कियों को फिदायीन हमलावर के तौर पर भर्ती कर रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि महिलाओं के लिए अपने कपड़ों के भीतर विस्फोटक छिपाकर सुरक्षा नाकों को पार करना आसान होता है. फिदायीन हमलावर इराक में अलकायदा के सबसे खतरनाक और घातक हथियार रहे हैं. इन हमलों में इराकी सुरक्षा बलों के हजारों को जवान मारे जा चुके हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें