1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नंबर वन हार्वर्ड

१६ अगस्त २०१३

दुनिया की बेहतरीन यूनिवर्सिटियों की सूची में इस साल भी हार्वर्ड को कोई टक्कर नहीं दे पाया है. हार्वर्ड 2003 से लगातार पहले नंबर पर है. टॉप 20 यूनिवर्सिटियों में 17 नाम अमेरिका से हैं.

https://p.dw.com/p/19QmB
तस्वीर: Getty Images

केवल तीन गैर अमेरिकी यूनिवर्सिटियां अपना नाम बेहतरीन 20 की सूची में दर्ज करा पाई हैं और ये तीनों यूरोप की हैं. पांचवें स्थान पर है ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, 10वें पर ऑक्सफोर्ड और 20वें पर ज्यूरिख की स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी.

इस सूची को तैयार किया है शंघाई की जियाओटोंग यूनिवर्सिटी ने. 2003 से यह सूची तैयार की जा रही है और तब से अब तक लगातार अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ही अव्वल बनी हुई है. जियाओटोंग चीन की तीसरी सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी मानी जाती है. इस सूची में वह 167वें स्थान पर है. दरअसल इस सूची को बनाने के पीछे मकसद था कि चीन की दुनिया से तुलना की जा सके और इससे देश के विश्वविद्यालयों को बेहतर बनाने में मदद मिले.

500 में केवल एक भारतीय

हालांकि जियाओटोंग पर विज्ञान से जुड़े क्षेत्रों पर जोर देने और मानविकी को नजरअंदाज करने के भी आरोप लगते आए हैं. यूरोप की कई यूनिवर्सिटियों का यह आरोप है कि मानविकी के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद इस सूची में उन पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जबकि जियाओटोंग के सेंटर फॉर वर्ल्ड क्लास यूनिवर्सिटीस ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि सूची विश्वसनीय है और इसे पारदर्शी रूप से तैयार किया गया है.

Sieg des Oxford-Achters gegen Cambrigde
पारंपरिक ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी 10वें नंबर परतस्वीर: Getty Images

दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं अमेरिका की स्टैंडफोर्ड, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया एट बर्कले और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी). दरअसल टॉप 10 की सूची में कोई खास फेरबदल हुए ही नहीं हैं. केवल बर्कले और एमआईटी की पोजिशन बदलती रही.

भारत के आईआईटी और आईआईएम को 500 की सूची में भी कोई जगह नहीं मिली है. भारत की ओर से केवल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ही अपनी जगह बना पाया है और वह भी 300वें स्थान के बाद.

आईबी/एएम (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी