1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बैंगलोर में श्री श्री रविशंकर पर हमला

३० मई २०१०

बैंगलोर में आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक और विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर पर जानलेवा हमला. हमलावर ने रविशंकर की कार पर गोली चलाई. बाल बाल बचे रविशंकर, एक भक्त घायल.

https://p.dw.com/p/NdMf
तस्वीर: picture-alliance/dpa

आर्ट ऑफ लिविंग के एक सदस्य ने कहा कि यज्ञशाला में सत्संग खत्म करने के बाद रविशंकर गाड़ी मे बैठकर रवाना हुए तभी एक बंदूकधारी गोली चला दी. हमले में रविशंकर बाल बाल बच गए लेकिन एक अन्य भक्त को चोट आई.

रविशंकर के कुटीर आश्रम की प्रवक्त चारु ने कहा, ''हमारा सत्संग रविवार को शाम को चार बजे शुरू होता है और छह बजे तक चलता है. इसमें आस पास के गांवों से भी लोग आते हैं. प्रवचन के बाद श्री श्री कुटीर की तरफ कार से लौट रहे थे तभी यह हमला हुआ.''

बैंगलोर पुलिस के डीएसपी देवराज ने कहा, ''एक राउंड कारतूस बरामद किया गया है. फॉरेंसिक साइंस लैबोट्री के के अधिकारियों घटनास्थल का मुआयना कर चुके हैं.''

कर्नाटक के गृहमंत्री वीएस आचार्य ने कहा है कि सरकार मामले की पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि रविशंकर पूरी तरह सुरक्षित हैं. एक टीवी चैनल से बातचीत में रविशंकर ने कहा कि उन्हें किसी तरह की धमकी नहीं मिली थी.

श्री श्री रविशंकर भारत समेत दुनिया भर में मशहूर हैं. उनके करोड़ों भक्त हैं. हमले के बाद रविशंकर ने अपने भक्तों से अपील की है कि वह तनाव या अफरातफरी में न आएं. रविशंकर अक्सर सुरक्षा घेरे के बिना चलने के आदी हैं. लेकिन इस हमले के बाद पुलिस ने उनके आश्रम की सुरक्षा बढ़ा दी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: आभा मोंढे