1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बैन कर दो बैन को!

१६ सितम्बर २०१५

इस वीडियो में तमाम प्रतिबंधों वाले एक ऐसे भविष्य की तस्वीर है जिसकी सच होने की कल्पना से ही मन कांप जाता है. देखिए और अपनी राय बताइए.

https://p.dw.com/p/1GXJG
तस्वीर: picture-alliance/dpa

एक होता है यूटोपिया - यानि जहां सब कुछ खूबसूरत और खुशहाल लगे. इसका उल्टा होता है डिस्टोपिया - यानि ऐसी कल्पना जिसमें चीजें अमानवीय और हर तरह से अप्रिय लगें. इस वीडियो में ऐसे ही एक 'डिस्टोपियन' काल्पनिक समाज की तस्वीर पेश की गई है.

यहां किसी को किसी बात पर असहमति जताने की अनुमति नहीं है. आदेशों के विरोध में उठे हर स्वर को शांत कर दिया जाता है. अपराध और अपराधी खुले आम रहें लेकिन विचारों को चुनौती देने वालों पर पाबंदियां लगी हों. देखिए ऐसी स्थिति में कैसे कैसे गुनाहों के लिए एक जेल के अंदर लोगों के बंद पाए जाने की कल्पना की गई है.

इस वीडियो को बनाया है डाइस मीडिया ने और यूट्यूब पर 9 सितंबर को अपलोड किया गया. अभी केवल कुछ हजार लोगों ने ही इसे देखा है लेकिन कई सारी टिप्पणियां पोस्ट की हैं. भारत में हाल ही में कई तरह के बैन या प्रतिबंधों पर यह एक करारी टिप्पणी है. बीफ बैन, मीट बैन, पॉर्न बैन और ऐसी कई मनाहियों के कारण कई मशहूर हस्तियां भी देश को बैनिस्तान का नाम देने से नहीं चूकतीं.

आरआर/एसएफ