1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बॉब्स के लिए वोटिंग शुरू

९ अप्रैल २०१५

ऑनलाइन एक्टिविज्म के लिए दिए जाने वाले बॉब पुरस्कारों के ग्यारहवें संस्करण के लिए नामांकन हो चुके हैं. 9 अप्रैल से इंटरनेट यूजर अपनी पसंदीदा वेबसाइट चुनने के लिए वोट दे सकेंगे. वोटिंग की प्रक्रिया तीन हफ्ते तक चलेगी.

https://p.dw.com/p/1F5Ev
Deutsche Welle The Bobs 2014
तस्वीर: DW

बॉब्स की अंतरराष्ट्रीय जूरी ने ऑनलाइन एक्टिविज्म के क्षेत्र में बेहतरीन प्रोजेक्ट और वेबसाइटों का चयन कर लिया है. करीब 4800 सुझावों में से जूरी ने अपना चुनाव किया है. बॉब पुरस्कारों में तीन जूरी पुरस्कार और 14 भाषाओं में एक एक पब्लिक चॉइस अवॉर्ड शामिल हैं. अब आपकी बारी है. आप सभी 14 भाषाओं में से अपनी पसंद बता सकते हैं.

विविधता में प्रतिबद्धता

बॉब्स का मकसद है डिजिटल दुनिया के इस्तेमाल के जरिए सामाजिक सुधारों का नेतृत्व करने वालों को प्रोत्साहित करना. प्रतियोगिता की 14 भाषाओं के जरिए बॉब्स उन लोगों की प्रतिबद्धता पर रोशनी डाल रहा है जो मानवाधिकार, लोकतांत्रिक सुधार और अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकारों के लिए दुनिया भर में काम कर रहे हैं.

इंटरनेट की दुनिया में तेजी से हो रहे बदलावों को ध्यान में रखते हुए 2015 में बॉब पुरस्कारों की श्रेणियों में अहम बदलाव किए गए हैं. तीन नई जूरी श्रेणियां राजनीतिक और सामाजिक बदलावों के लिए इंटरनेट में हो रही पहलकदमियों के तीन सबसे अहम पहलुओं पर केंद्रित हैं. ये श्रेणियां हैं: सोशल चेंज, प्राइवेसी एंड सिक्यूरिटी और आर्ट्स एंड मीडिया.

विशेष पुरस्कार

अभिव्यक्ति की आजादी के लिए बॉब्स के नए 'डॉयचे वेले फ्रीडम और स्पीच अवॉर्ड' की घोषणा फरवरी के अंत में ही कर दी गयी थी. सऊदी अरब के रइफ बदावी को इस पुरस्कार से नवाजा गया है. इस पुरस्कार के जरिए डॉयचे वेले किसी ऐसे व्यक्ति या संस्थान को सम्मानित करता है जो डिजिटल दुनिया में विशेष रूप से मानवाधिकारों पर अपने विचार रखता आया हो.

किसकी होगी जीत?

बॉब्स की वेबसाइट पर आप नामांकित की गयी सभी वेबसाइटों और प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं. सभी 14 भाषाओं के प्रतियोगियों के बारे में हमारी वेबसाइट पर जानकारी मौजूद है. 3 मई 2015 तक आप अपने वोट दे सकते हैं. हर भाषा में पांच नामांकन हैं.

2 और 3 मई को जूरी बर्लिन में बैठक करेगी और तीनों जूरी श्रेणियों के विजेताओं का चयन करेगी. 3 मई को ही बॉब पुरस्कारों के सभी विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी. फ्रीडम ऑफ स्पीच अवॉर्ड के विजेता तथा जूरी श्रेणियों के सभी तीन विजेताओं को 23 जून 2015 को बॉन में होने वाले डॉयचे वेले के ग्लोबल मीडिया फोरम में पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.