1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बॉलीवुड के तड़के से बढ़ा कॉमनवेल्थ का स्वाद

४ अक्टूबर २०१०

कॉमनवेल्थ खेलों की सम्मोहक शुरुआत का जादू कुछ ऐसा चला कि दुनियाभर के लोग डूबे नजर आए. खेलों के लिए आधिकारिक गीत इंडिया बुला लिया बनाने वाले ए आर रहमान ने इस समारोह में बॉलीवुड का तड़का लगाकर मजा और बढ़ा दिया.

https://p.dw.com/p/PTSI
झूम उठे दर्शकतस्वीर: AP

समारोह में बॉलीवुड की किसी हस्ती ने शिरकत नहीं की. लेकिन रहमान के संगीत की लहरियां हिंदुस्तानी फिल्म संगीत की खुशबू से भीगी हुई थीं. समारोह के जिस हिस्से को ग्रेट इंडिया जर्नी नाम दिया गया उसी में जब रहमान का गीत चल छैंया छैंया बजा तो क्या देसी क्या विदेश हर जिस्म थिरक रहा था.

A R Rahman Indien Musiker
तस्वीर: APImages

कार्यक्रम का यह हिस्सा भारतीय रेल ने आयोजित किया था. इसकी शुरुआत एक नकली ट्रेन ने पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाकर की. पूरे भारत के कलाकार और अलग अलग संस्कृतियों को दिखाते लोग इसकी छत पर नाच गा रहे थे.

फिल्म दिल से में गीत छैंया छैंया ट्रेन की छत पर ही फिल्माया गया है. जैसे ही ट्रेन लोगों के सामने आई और पूरे स्टेडियम में छैंया छैंया का बैकग्राउंड ट्रैक गूंजा तो लोगों की खुशी के शोर ने उसमें मिलकर अद्भुत समा पैदा कर दिया.

यहां बॉलीवुड के असली सितारे तो नजर नहीं आए लेकिन उनके बड़े बड़े कटआउट बनाए गए. ट्रेन के ऊपर रखे अमिताभ बच्चन, आमिर खान और शाहरुख खान जैसे सितारों के कटआउट माहौल को रंगीन बनाने की कोशिश करते नजर आए.

फिल्म हम दिल दे चुके सनम का गीत ढोली तारो भी बजा और लोग जमकर झूमे. ए आर रहमान ने कार्यक्रम का समापन अपने गीत जियो उठो बढ़ो जीतो से किया. यह दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों की आधिकारिक गीत है. जब अगस्त महीने में इसे रहमान ने पेश किया तो लोगों ने इसे ज्यादा पसंद नहीं किया. बाद में उन्होंने इसमें कुछ सुधार के साथ इसे रविवार को पेश किया.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें