1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नाइजीरिया में बोको हराम का हत्याकांड

१५ जनवरी २०१५

बोको हराम के बीते छह सालों से चल रहे आतंक में एक और क्रूर अध्याय जुड़ गया. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने बताया कि बोको हराम के लड़ाकों ने नाइजीरिया में प्रसव के दौरान ही एक गर्भवती महिला को मौत के घाट उतार दिया.

https://p.dw.com/p/1EKqp
EINSCHRÄNKUNG Amnesty Meldung Nigeria Zerstörung durch Boko Haram
राख जैसे दिखते आगजनी के शिकार बने बागा और दोरोन बागा के इलाकेतस्वीर: Amnesty International/DigitalGlobe

मानव अधिकारों के लिए काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने बताया है कि नाइजीरिया के बागा में हुए हत्याकांड के एक चश्मदीद गवाह से उसे कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं. बागा पूर्वोत्तर नाइजीरिया में चाड झील के पास स्थित इलाका है. इस गवाह ने बताया कि उसने गर्भवती महिला को गोली मारे जाते और जन्म लेते बच्चे को मरते देखा. एमनेस्टी के इस गवाह ने बताया, "उस लड़के का आधा शरीर बाहर आ चुका था और फिर वह इसी हाल में मर गई."

एमनेस्टी ने बताया है कि बागा पर बोको हराम के 3 जनवरी को शुरु हुए हमलों में सैकड़ों लोग मारे गए हैं. इस हमले में खास तौर पर उन नागरिकों को निशाना बनाया गया जो निरीक्षक के तौर पर सेना की मदद कर रहे थे. लगभग 50 साल की उम्र के एक गवाह ने बताया, "उन्होंने इतने सारे लोगों को मार डाला. मैंने खुद उस समय बागा में करीब 100 हत्याएं देखीं. मैं भाग के झाड़ियों में छिप गया. जैसे जैसे हम भाग रहे थे, वे गोलियां बरसा रहे थे और लोगों को मार रहे थे." किसी और महिला ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि कुल कितनी होंगी लेकिन हमने जिधर भी देखा केवल लाशें ही लाशें बिछी थीं."

इस गवाहियों से स्थानीय अधिकारियों के उस दावे को बल मिलता है कि वहां बहुत बड़ी संख्या में हत्याकांड हुआ है. अक्सर मरने वालों की संख्या कम करके बताने वाली नाइजीरियाई सेना ने अब तक 150 लोगों के मारे जाने की बात कही है. उन्होंने 2,000 लोगों के मारे जाने की खबर को "सनसनीखेज" बताया है. ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा है कि मारे गे लोगों की सही संख्या पता नहीं है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बागा के एक स्थानीय नागरिक के हवाले से लिखा है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि, "लाशें गिनने के लिए कोई भी वहां रुका नहीं."

Nigeria Baga 2013
बागा की 2013 की तस्वीरतस्वीर: Pius Utomi/AFP/Getty Images

सैटेलाइट से आई तस्वीरें

मानवाधिकार संगठनों एमनेस्टी और ह्यूमन राइट्स वॉच ने बागा और उससे ढाई किलोमीटर दूर स्थित दोरोन बागा की अलग अलग सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं. उन्होंने बताया है कि इससे हमले के स्तर का अंदाजा लगता है. ये हवाई चित्र हमले के एक दिन पहले और फिर उसके चार दिन बाद के हैं. एमनेस्टी ने बताया कि तस्वीरों में "भयंकर पैमाने पर हुई तबाही" साफ दिखती है. इस इलाके की कुल 3,700 से भी ज्यादा इमारतों में से ज्यादातर या तो पूरी तरह या फिर कुछ हद तक तबाह हो चुकी हैं.

EINSCHRÄNKUNG Amnesty Meldung Nigeria Zerstörung durch Boko Haram
हमलों से पहले इलाके की हरियाली दिखाने वाले लाल रंग के चिन्हतस्वीर: Amnesty International/DigitalGlobe

ह्यूमन राइट्स वॉच ने बताया है कि बागा का 11 फीसदी और दोरोन बागा का करीब 57 फीसदी हिस्सा आगजनी से नष्ट हुआ लगता है. इन जगहों पर बोको हराम के खिलाफ लड़ रही अंतरराष्ट्रीय संयुक्त टास्क फोर्स का अड्डा था. इस टास्क फोर्स में नाइजीरिया, नाइजर, और चाड देशों के सैनिक बोको हराम के विरुद्ध लड़ रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र की रिफ्यूजी एजेंसी ने बताया है कि 11,300 से ज्यादा नाइजीरियन रिफ्यूजी भाग कर पड़ोसी देश चाड पहुंच गए हैं. बोको हराम पूर्वोत्तर नाइजीरिया में एक कट्टर इस्लामी राज्य की स्थापना करना चाहता है. फरवरी में नाइजीरिया में राष्ट्रपति और संसदीय के चुनाव होने हैं. इसके पहले ही बागा में इतने बड़े जानलेवा हमले से चुनावों के औचित्य और वैधता पर सवाल उठाने की कोशिश हुई है.

आरआर/एमजे(एएफपी)