1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बोको हराम से संघर्ष में बेहतर बुहारी

२ अप्रैल २०१५

नाइजीरिया के नए राष्ट्रपति मुहम्मदू बुहारी ने देश को बोको हराम के आतंक से मुक्त कराने का वादा किया है तो पड़ोसी देश चाड और नाइजर के सैनिकों ने बोको हराम के सैकड़ों लड़ाकों को मारने का दावा किया है.

https://p.dw.com/p/1F1n5
तस्वीर: Reuters/Emmanuel Braun

ज्यूरिष से प्रकाशित नॉए ज्यूरिषर साइटुंग का कहना है कि बोको हराम से लड़ने के लिए बुहारी अपने पूर्वगामी राष्ट्रपति से बेहतर हालत में हैं. अखबार ने लिखा है, "बोको हराम के खिलाफ संघर्ष में बुहारी जोनाथन से बेहतर ढंग से सज्जित हैं. सिर्फ अपनी सैनिक पृष्ठभूमि के कारण ही नहीं बल्कि खासकर इसलिए कि वे खुद मुसलमान हैं और उत्तरी इलाके का बहुमत उनके साथ है. भविष्य में जिहाद को उत्तर के इस्लामी इलाके और दक्षिण के ईसाई इलाके के संघर्ष के रूप में दिखाना मुश्किल होगा."

वियना के डी प्रेसे ने बोको हराम के खिलाफ संघर्ष का विश्लेषण करते हुए लिखा है, "जितना भी अजीब लगे, इस्लामिक स्टेट के प्रति निष्ठा की बोको हराम की शपथ एक अवसर हो सकता है. क्योंकि अब तक इस अपराधी गिरोह की कार्रवाईयों को नाइजीरिया की या अधिक से अधिक एक क्षेत्रीय समस्या माना जा रहा था. बोको हराम के आईएस में शामिल होने के साथ ही विवाद ने अंतरराष्ट्रीय आयाम ले लिया है, जिससे पश्चिमी देश भी आंख नहीं मूंद सकते."

फ्रेंच अखबार ले कूरिये पिकार्ड ने जिहादी आंदोलनों के खिलाफ सक्रिय कार्रवाई की मांग की है. अखबार ने लिखा है, "दानव को खत्म करने की बहुत सारी संभावनाएं नहीं हैं. उसे जड़ से मिटाना होगा. सीरिया में शुरुआत करनी होगी. संवाद संभव नहीं है, इसलिए कार्रवाई करनी होगी. इन पगले हत्यारों के साथ मानवीय बर्ताव लंबा चल गया."

पेरिस के अखबार ले मोंद ने बोको हराम के खतरे के बारे में लिखा है, "एक और युद्ध, अफ्रीका में एक अन्य जरूरत. अब ध्यान माली से बंट गया है और बोको हराम के खिलाफ संघर्ष पर केंद्रित है, वह कट्टरपंथी मिलिशिया जिसने इस्लामिक स्टेट के प्रति निष्ठा व्यक्त की है."

एमजे/आरआर (एएफपी)