1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बोलशोई डांसर को जमानत नहीं

७ मार्च २०१३

मॉस्को के मशहूर बॉलशोई थिएटर के बैले डांसर ने थिएटर के आर्ट डायरेक्टर पर हमला कराने की बात मान ली है. लेकिन कहा है कि उसने एसिड हमले के लिए नहीं कहा था. हमले में सेर्गेई का चेहरा और आंखें जल गई थीं.

https://p.dw.com/p/17t17
तस्वीर: Reuters

बैले डांसर पावेल दिमित्रीचेंको ने अदालत को बताया कि वह चाहता था कि आर्ट डायरेक्टर की पिटाई हो, न कि उस पर तेजाब फेंका जाए. अदालत ने दिमित्रीचेंको को जमानत देने से मना कर दिया और जांच के दौरान छह हफ्ते तक हिरासत में रखने का आदेश दिया. 17 जनवरी को बोलशोई के ताकतवर आर्ट डायरेक्टर सेर्गेई फिलिन पर हुए हमले से पूरा मॉस्को स्तब्ध रह गया था. एक नकाबपोश हमलावर ने 17 जनवरी की रात थिएटर से घर लौटने पर फिलिन का नाम पुकारा और उन पर एसिड फेंक दिया और उन्हें तपड़ता छोड़कर भाग गया.

दिमित्रीचेंको ने कहा कि जब उसके सह अभियुक्त ने फिलिन की पिटाई का सुझाव दिया तो वह मान गया लेकिन उसने उसे फिलिन पर एसिड फेंकने के लिए नहीं कहा. अदालत में सींखचों में बंद दिमित्रीचेंको ने कहा, "जब मैंने सुना कि सेर्गेई के साथ क्या हुआ है तो मुझे सदमा लगा. मुझे विश्वास ही नहीं हुआ कि जिस व्यक्ति ने पिटाई का सुझाव दिया था, उसने एसिड के साथ यह काम किया."

Russland Bolschoi Theater Tänzer Pavel Dmitritschenko
पावेल दिमित्रीचेंकोतस्वीर: Reuters

दिमित्रीचेंको ने कहा कि उसने बैले प्रमुख के बारे में अपने एक परिचित से शिकायत की थी जिसने उसकी पिटाई करने की पेशकश की, "यह सही नहीं है कि मैंने उसे फिलिन पर तेजाब फेंकने के लिए कहा." दिमित्रीचेंको ने रूस के मशहूर बैले में खलनायकों की भूमिका में नाम कमाया है. हाल ही में उसने हत्यारे राजा इवान द टेरिबल की भूमिका की थी.

सेर्गेई फिलिन पर हुए हमले ने 1776 में स्थापित बोलशोई थिएटर के अंदर झगड़े को सामने ला दिया है और रूसी संस्कृति के प्रतीक की उसकी छवि को बेहद नुकसान पहुंचाया है.

दिमित्रीचेंको को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक वीडियो में उसने अपराध स्वीकार किया है, लेकिन कहा है कि उसका इरादा मामले के इस हद तक जाने का नहीं था. अदालत ने दिमित्रीचेंको को मध्य अप्रैल तक हिरासत में रखने का आदेश दिया. बैले डांसर ने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील नहीं करेगा.

दिमित्रीचेंको के सह अभियुक्त यूरी जारूत्स्की ने पुलिस वीडियो में कहा है कि उसने फिलिन पर एसिड फेंका जबकि आंद्रे लीपातोव ने कहा कि वह जारूत्स्की को हमले की जगह लेकर गया था. उसने कहा कि उसे जारूत्स्की के इरादे का पता नहीं था. दोनों ही अभियुक्तों को दिमित्रीचेंको के साथ अदालत लाया गया, लेकिन दिमित्रीचेंको के मामले की सुनवाई पहले हुई.

"Sleeping Beauty" im Bolschoi-Theater
बोलशोई में सेर्गेई फिलिनतस्वीर: picture-alliance/dpa

बोलशोई के नाम पर धब्बा

मॉस्को पुलिस ने कहा है कि उनका मानना है कि दिमित्रीचेंको ने लिपिन पर हमले के लिए संदिग्ध अपराधियों को 50,000 रूबल दिए. अभियोजन पक्ष चाहता है कि दिमित्रीचेंको पर अपराध की वे धाराएं लगें जिनमें कम से कम 12 साल कैद होती है. बोलशोई के सूत्रों ने मीडिया रिपोर्टों की पुष्टि की है कि 28 वर्षीय दिमित्रीचेंको इस बात से नाराज था कि उसकी पार्टनर बैलेरीना अंजेलीना वोरोन्त्सोवा को स्वान लेक जैसे शो में मुख्य भूमिका नहीं दी जा रही थी.

बोलशोई में काम करने वाले एक वायलिन वादक रोमन डेनीसोव कहते हैं, "यह बोलशोई थिएटर के लिए बुरी कहानी है. यह बोलशोई थिएटर के लिए काला धब्बा है." बोलशोई बैले के आर्ट डायरेक्टर फिलिन के पास डांसरों के करियरों को संवारने या बिगाड़ने की ताकत थी. टीम पर उनके कड़े नियंत्रण और डांसरों के साथ मतभेदों की खबरों पर व्यापक रिपोर्टिंग हुई है. बोलशोई के एक दूसरे डांसलर आंद्रे बोलोटिन ने दिमित्रीचेंको के साथ सहानुभूति जताते हुए कहा है कि पुलिस वीडियो में अपने सहकर्मी की तस्वीर देखकर उन्हें दुख हुआ है.

42 वर्षीय फिलिन की वकील तात्याना स्टुकालोवा ने कहा है कि उनके मुवक्किल को यह सुनकर हैरानी नहीं हुई कि दिमित्रीचेंको पर संदेह है. स्टुकालोवा का कहना है कि बोलशोई में खतरे का माहौल एक या दो रोल खोने से ज्यादा गहरा है, "बोलशोई थिएटर में काम करने वालों के खिलाफ खतरा बहुत पहले शुरू हुआ, दो साल पहले. सिर्फ एक इरादे के बारे में बात नहीं करनी चाहिए कि सब कुछ सिर्फ वोरोन्त्सोवा की वजह से हुआ."

एमजे/एजेए (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी