1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
संगीत

बोलो 'ओम टेलोलेट ओम'

२२ दिसम्बर २०१६

इस हफ्ते की शुरुआत से ही दुनिया भर के सोशल मीडिया पर लोग इस रहस्यमयी मंत्र का जाप कर रहे हैं. क्या आप जानते हैं 'ओम टेलोलेट ओम' का मतलब? देखिए यहां..

https://p.dw.com/p/2Ujoa
Indonesien Bus Jakarta
तस्वीर: Getty Images/B.Ismoyo

केवल दो दिनों में दस लाख से भी ज्यादा बार दुनिया भर के सोशल मीडिया यूजर इस मंत्र को पोस्ट कर चुके हैं. 'ओम टेलोलेट ओम' असल में इंडोनेशियाई भाषा का एक सूत्र है जिसकी शुरुआत इंडोनेशिया के ही कुछ किशोरों ने मजाक मजाक में की. राजधानी जकार्ता में बच्चों और किशोरों के समूह सड़कों पर गुजरने वाली बसों को देखकर शोर मचाते हैं और यह सूत्र लिखी हुई तख्तियां दिखाते हैं. बस वाले भी उन्हें निराश नहीं करते और अपना सुरीला हॉर्न बजा देते हैं. जी हां, हॉर्न बजाते हैं क्योंकि इंडोनेशियाई भाषा में 'ओम टेलोलेट ओम' का मतलब ही होता है 'अंकल हॉर्न अंकल'.

इस अनोखे ट्रेंड के सोशल मीडिया के रास्ते दुनिया भर में पहुंचने में बहुत देर नहीं लगी. अब तक तो कई मशहूर डीजे, खिलाड़ी, एक्टर भी इसे या तो अपने म्यूजिक में डाल चुके हैं या इसे ट्वीट किया है. मशहूर डच डीजे जोड़ा फायरबीट्स इसे डीजे संगीत में इस्तेमाल करने वाले कुछ सबसे पहले बैंड्स में से एक था. उनके इस कंपोजीशन को यूट्यूब पर ही साढ़े पांच लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

आरपी/एमजे