1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्रसेल्स स्टेशन पर आतंकी हमला, हुई आरोपी की पहचान

२१ जून २०१७

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के व्यस्त रेलवे स्टेशन पर बम धमाका करने वाले हमलावर की पहचान कर ली गयी है. सरकार इसे आतंकी हमला बता रही है और सुरक्षा बलों ने हमलावर को मौके पर ही मार गिराया.

https://p.dw.com/p/2f4hP
Belgien Terror-Alarm in Brüssel
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/G. Vanden Wijngaert

बेल्जियम के सुरक्षा बलों ने ब्रसेल्स स्टेशन पर हमला करने वाले की पहचान कर ली है. बेल्जियम के गृह मंत्री यान यांबोन ने बताया कि हमलावर को सुरक्षा बलों ने मार गिराया और "आतंकी की पहचान साफ हो गयी है." हमलावर के बारे में इससे ज्यादा जानकारी अभी नहीं दी गयी है. यांबोन ने कहा कि यह हमला इससे बहुत बड़ा हो सकता था लेकिन "बड़ा धमाका हुआ नहीं." हमले के लिए इस्तेमाल किये गये उपकरण के बारे में भी अभी नहीं बताया गया है.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावर ने "अल्लाहू अकबर" की आवाज लगायी और फिर धमाका कर दिया. स्टेशन के अंडरग्राउंड हॉल में एक छोटा लेकिन तेज धमाका हुआ. हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, केवल हमलावर खुद ही मारा गया. हमले के कई घंटे बाद उसके मृत होने की पुष्टि की गयी. फिलहाल जांचकर्ता हमलावर के बारे में मिली जानकारी के आधार पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.

एक साल पहले ही ब्रसेल्स के मेट्रो स्टेशन और हवाई अड्डे पर आत्मघाती हमले हुए थे. ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ का मुख्यालय भी है. एक दिन पहले ही लंदन में एक व्यक्ति ने मस्जिद से बाहर निकल रहे लोगों पर वैन चढ़ा दी थी. इसके अलावा उसी दिन पेरिस में एक संदिग्ध इस्लामिस्ट ने हथियारों से लदी कार को पुलिस की गाड़ी से भिड़ा दिया था. मार्च 2016 को ब्रसेल्स में हुए आत्मघाती हमले के बाद से ही वहां हाई एलर्ट है. इस हमले में 32 लोग मारे गये थे और सैकड़ों घायल हुए थे.

आरपी/एमजे (एपी, एएफपी)