1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्राजीली कोच पर टैक्स धोखाधड़ी के आरोप

१५ मई २०१४

फुटबॉल विश्व कप का मेजबान ब्राजील खिताब तो जरूर जीतना चाहता है लेकिन खेल शुरू होने से महीने भर पहले ही उसके दमदार कोच कानूनी उलझन में फंस गए हैं. लुइस फिलिपे स्कोलारी पर पुर्तगाल में टैक्स धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है.

https://p.dw.com/p/1C0Uj
तस्वीर: Reuters

पुर्तगाल के अभियोजन पक्ष ने इस बात की पुष्टि की है कि ब्राजील के कोच स्कोलारी के खिलाफ उन्होंने टैक्स धोखाधड़ी की जांच शुरू कर दी है. ब्राजील की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर बनने से पहले 2003 से 2008 के बीच स्कोलारी पुर्तगाल के मुख्य कोच थे.

स्कोलारी पर पुर्तगाल के कोच रहते हुए करीब 70 लाख यूरो की कमाई छिपाने के आरोप हैं. स्कोलारी ने आरोपों को नकारा है और दावा किया है कि उन्होंने पुर्तगाल में अपने काम के दौरान सभी जरूरी टैक्स भरे थे.

पुर्तगाल के अभियोजकों का आरोप है कि स्कोलारी ने अपनी कमाई को विदेशी खातों में छुपाया. अभियोक्ता कार्यालय ने यह घोषणा की है कि वे इस मामले में ब्राजील और अमेरिका जैसे कई देशों से जांच में मदद मांग रहे हैं. समाचार एजेंसी 'एसोसिएटेड प्रेस' को अमेरिकी न्यायाधिकारियों के हवाले से मिले एक दस्तावेज से पता चलता है कि अमेरिका ने पुर्तगाल के अनुरोध को मानते हुए उन्हें मियामी में कई बैंक खातों की जांच की अनुमति दी है.

2009 में इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी ने स्कोलारी को केवल सात महीने बाद ही बर्खास्त कर दिया. स्कोलारी ने पुर्तगाल के बाद 2008 में तीन सालों के लिए चेल्सी की कमान अपने हाथों में ली थी. स्कोलारी की गिनती जबरदस्त फुटबॉल कोचों में होती है, वे अब तक 20 टीमों के कोच रह चुके हैं. वह 2003 से पुर्तगाल के प्रशिक्षक थे और उनकी अगुवाई में पुर्तगाल 2006 फुटबॉल वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा

Luiz Felipe Scolari beim Training der brasilianischen Mannschaft
कोच स्कोलारी ब्राजीली टीम के खिलाड़ियों के साथतस्वीर: picture-alliance/dpa

कहा जाता है कि ब्राजील के कुछ लोगों के लिए कोच स्कोलारी देश के राष्ट्रपति से भी महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं क्योंकि उनके कंधे पर देश का सपना टिका है. हाल ही में स्कोलारी ने विश्व कप के लिए ब्राजीली टीम के 23 संभावित खिलाड़ियों का एलान किया. स्कोलारी की कोचिंग में ही ब्राजील ने 2002 में जापान में ऐतिहासिक पांचवां खिताब जीता था. इस बार ब्राजील फिर अपने घरेलू मैदान में 12 जून को क्रोएशिया की टीम से टकराकर विश्व कप के ग्रुप मुकाबलों का आगाज करेगा.

आरआर/ओएसजे (रॉयटर्स, एपी, एएफपी)